Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. विश्व संस्कृति महोत्सव: श्री श्री रविशंकर के नेतृत्व में जुटे 180 देशों के लोग, यूक्रेन में शांति के लिए की प्रार्थना

विश्व संस्कृति महोत्सव: श्री श्री रविशंकर के नेतृत्व में जुटे 180 देशों के लोग, यूक्रेन में शांति के लिए की प्रार्थना

वाशिंगटन डीसी में विश्व संस्कृति महोत्सव के दूसरे दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संबोधन दिया और आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने 180 देशों के लोगों के साथ वैश्विक शांति की प्रार्थना की।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Oct 01, 2023 16:06 IST, Updated : Oct 01, 2023 17:53 IST
World Culture Festival
Image Source : WORLD CULTURE FESTIVAL आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर और भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

वाशिंगटन: विश्व संस्कृति महोत्सव का दूसरा दिन वाशिंगटन डीसी में काफी ऊर्जावान रहा। इस दौरान भांगड़ा, गरबा, पाकिस्तानी नृत्य, अफगानी नृत्य, आयरिश स्टेप नृत्य समेत आकर्षक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का प्रभावशाली संबोधन और आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर द्वारा शांति के लिए वैश्विक मध्यस्थता लोगों के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। 

180 देशों के लोग एक जगह पर जमा हुए 

ये नजारा काफी दिलचस्प था, जब 180 देशों के लोग एक-दूसरे के साथ घुलमिलकर नृत्य, संगीत और भोजन के माध्यम से वैश्विक संस्कृतियों का जश्न मना रहे थे। यह एक ऐसा भव्य कार्यक्रम था, जो वास्तव में भारत की शक्ति को विश्व स्तर पर एकजुट करने वाली शक्ति के रूप में दर्शाता है।

इस कार्यक्रम की शुरुआत वाशिंगटन डीसी के नेशनल मॉल में हुई। कार्यक्रम का ये दूसरा दिन था, जिसकी शुरुआत ऐतिहासिक लिंकन मेमोरियल में एक हजार लोगों के योगा मैट्स पर कदम रखने के साथ हुई। यहां लोगों को वैश्विक आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रवि शंकर के योग, सांस और ध्यान सत्र में भाग लेने का अवसर भी मिला। 

भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन

इस दौरान भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संबोधन भी दिया। उन्होंने कहा, 'पहाड़ों से लेकर तटीय मैदानी इलाकों तक से और नदी घाटियों से लेकर रेगिस्तानों तक से आए लोगों का समूह यहां जमा हो गया है। ऐसा करके, आपने (श्री श्री रविशंकर) वैश्विक परिवार के एक सूक्ष्म जगत का निर्माण कर दिया है।'

इस दौरान कई लोगों ने अपनी कलाकारी भी प्रदर्शित की। यहां की प्रस्तुति में यूक्रेनी संगीतकार ओलेना अस्तशेवा द्वारा संचालित एक पारंपरिक यूक्रेनी गीत था, जिन्होंने युद्ध के कारण अपनी मातृभूमि छोड़ दी थी। प्रदर्शन से प्रभावित होकर, लोग श्री श्री रविशंकर के नेतृत्व में यूक्रेन के लोगों के लिए एक सहज शांति प्रार्थना में शामिल हुए।

श्री श्री के योगदान को लोगों ने सराहा

रेव्ह गेराल्ड एल डर्ले ने कहा, 'हमें आर्ट ऑफ लिविंग का नाम बदलकर आर्ट ऑफ लिविंग प्रूफ करने की जरूरत है, क्योंकि आप (गुरुदेव) यह साबित कर रहे हैं कि आप प्यार कर सकते हैं, आप साझा कर सकते हैं। आपमें करुणा की भावना आ सकती है।'

अमेरिकी उद्यम पूंजी निवेशक टिम ड्रेपर ने भी साझा किया, 'हम (अमेरिकी) दूसरे देशों के लोगों को एलियन कहते थे। और यह कोई अच्छा शब्द नहीं था; और किसी तरह, हमने लोगों को एक साथ लाना शुरू कर दिया है, और गुरुदेव के नेतृत्व में, हम लोगों को एक साथ लाए हैं, और अब पृथ्वी पर कोई भी विदेशी नहीं है। लेकिन अगर इस धरती पर कोई एलियन होता और वे कहते कि मुझे अपने नेता के पास ले चलो, तो मैं उनके लिए गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर की ओर इशारा करूंगा!'

दूसरे दिन के प्रतिष्ठित वक्ताओं में मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन, भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, श्रीमती अकी आबे, पूर्व प्रथम महिला और जापान के दिवंगत प्रधान मंत्री-शिंजो आबे की पत्नी, डॉ. विवेक मूर्ति, यूएस सर्जन जनरल अन्य लोगों के साथ उपस्थित थे।

10,000 लोगों का गरबा प्रदर्शन 

दूसरे दिन की सांस्कृतिक झलकियों में नेशनल मॉल में 10,000 लोगों का गरबा प्रदर्शन शामिल था, जिसने इतिहास रच दिया क्योंकि लाखों लोग ग्रैमी विजेता, भारतीय अमेरिकी गायक, फालू शाह के गायन के नेतृत्व में ताल पर थिरके। यूएस सर्जन जनरल डॉ. विवेक मूर्ति ने कहा, 'आज (डब्ल्यू.सी.एफ) जैसे उत्सव शक्तिशाली हैं क्योंकि वे हमें याद दिलाते हैं कि एक-दूसरे के साथ हमारे संबंध कितने जरूरी हैं।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement