Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. चीन को ताइवान पर कब्जा करने से रोकेंगे? जानिए इस सवाल का राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या दिया जवाब

चीन को ताइवान पर कब्जा करने से रोकेंगे? जानिए इस सवाल का राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या दिया जवाब

चीन ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है। हाल के दिनों में चीन ने यहां अपनी सैन्य गतिविधियों को बढ़ा दिया है। ताइवान को लेकर जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सवाल किया गया तो उन्होंने क्या कहा, यह जान लीजिए।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 27, 2025 7:07 IST, Updated : Feb 27, 2025 7:08 IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Image Source : AP अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन: चीन और ताइवान के बीच तनाव जारी है। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका राष्ट्रपति बनने के बाद लोगों के मन में सवाल था कि अब दोनों देशों के बीच का संबंध किस ओर करवट लेगा। लेकिन, अब राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक के दौरान यह कहने से इनकार कर दिया कि, क्या उनका प्रशासन चीन को ताइवान पर बलपूर्वक कब्जा करने से रोकने के लिए कोई कदम उठाएगा।

ट्रंप ने कहा क्या?

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक के दौरान संवाददाताओं से कहा, "मैं इस पर कभी टिप्पणी नहीं करता, मैं किसी भी चीज पर टिप्पणी नहीं करता, क्योंकि मैं कभी भी खुद को उस स्थिति में नहीं रखना चाहता।" CNN के अनुसार, ट्रंप ने कहा, "हम चीन के साथ अच्छे संबंध रखने जा रहे हैं, लेकिन वो हमारा फायदा नहीं उठा पाएंगे।"

अमेरिका ने दिए थे संकेत

CNN के अनुसार, ट्रंप की यह टिप्पणी तब आई है जब हाल ही में अमेरिका ने ताइवान को लेकर बड़ा कदम उठाया था। अमेरिकी विदेश विभाग ने इस महीने की शुरुआत में अपनी वेबसाइट से एक लाइन हटा दी थी जिसमें कहा गया था कि अमेरिका ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन नहीं करता है। यह रुख संकेत देता है कि अमेरिका के रुख में बदलाव आया है और वह वन चाइना पॉलिसी के नाम से जानी जाने वाली चीनी नीति को मान्यता देता है। यह बीजिंग की उस स्थिति को भी स्वीकार करता है कि ताइवान चीन का हिस्सा है। हालांकि, अमेरिका ने कभी भी द्वीप पर संप्रभुता के चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के दावे को स्वीकार नहीं किया है।

चीन ने अमेरिका पर लगाया था आरोप

चीन की सेना ने 12 फरवरी को अमेरिका पर ताइवान जलडमरूमध्य में जोखिमपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया था, जब दो अमेरिकी नौसैनिक जहाजों ने अंतर्राष्ट्रीय जलमार्ग को पार किया था। पीएलए के पूर्वी थिएटर कमांड ने बुधवार को एक बयान में कहा, "अमेरिकी कार्रवाई गलत संकेत भेजती है और सुरक्षा जोखिम बढ़ाती है।" (एएनआई)

यह भी पढ़ें:

जेलेंस्की ने अमेरिका दौरे से पहले दिया बड़ा बयान, बोले 'समझौते को तैयार लेकिन तय नहीं सुरक्षा गारंटी'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शेयर किया ‘ट्रंप गाजा’ का AI जनरेटेड वीडियो, कंटेंट देख मच गया बवाल

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement