Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पत्नी ने कहा 'मुझे गोली क्यों नहीं मार देते', पति ने सच में मार दी, अमेरिका में हुई हत्या की ये घटना

पत्नी ने कहा 'मुझे गोली क्यों नहीं मार देते', पति ने सच में मार दी, अमेरिका में हुई हत्या की ये घटना

जेफरी फर्ग्यूसन और उनकी पत्नी शेरिल खाने के लिए बाहर गए थे, तभी दोनों के बीच अचानक बहस होने लगी। बाद में घर आने पर फिर बहस शुरू हो गई। इससे शराब के नशे में धुत शख्स गुस्से में आ गया और अपनी पत्नी को गोली मार दी।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: August 16, 2023 11:55 IST
पत्नी ने कहा 'मुझे गोली क्यों नहीं मार देते', पति ने सच में मार दी, अमेरिका में हुई हत्या की ये घटना- India TV Hindi
Image Source : FILE पत्नी ने कहा 'मुझे गोली क्यों नहीं मार देते', पति ने सच में मार दी, अमेरिका में हुई हत्या की ये घटना

America Crime: अमेरिका में क्राइम की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कभी गन फायरिंग तो कभी हत्याओं के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। इसी क्रम में पति पत्नी के बीच कहासुनी और उसके बाद पति का अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। जिस शख्स ने अपनी पत्नी को मारा वह कैलिफोर्निया में न्यायधीश है। 

जानकारी के अनुसार अमेरिका में पति-पत्नी के बीच हुई मामूली बहस खून-खराबे तक पहुंच गई। दरअसल, जेफरी फर्ग्यूसन और उनकी पत्नी शेरिल खाने के लिए बाहर गए थे, तभी दोनों के बीच अचानक बहस होने लगी। बाद में घर आने पर फिर बहस शुरू हो गई। इससे शराब के नशे में धुत शख्स गुस्से में आ गया और अपनी पत्नी को गोली मार दी। जेफरी कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी सुपीरियर कोर्ट में जज है। 

हत्या के मामले में अदालत में सुनवाई पूरी

मंगलवार को एक अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान ऑरेंज काउंटी के उप जिला अटॉर्नी क्रिस्टोफर एलेक्स ने अदालत को बताया कि फर्ग्यूसन और उसकी पत्नी शेरिल अपने घर के पास एक रेस्तरां में खाने पर गए थे, जहां दोनों बहस करने लगे। यह बहस 3 अगस्त को हुई थी। इस दौरान जज ने बंदूक की नकल करते हुए अपनी पत्नी को फायरिंग करने का इशारा किया था। जब दोनों घर पर वापस आ गए तो 65 वर्षीय शेरिल फर्ग्यूसन ने कहा कि इससे बढ़िया तुम मुझ पर असली बंदूक क्यों नहीं तान देते। इस पर जज ने अपनी पिस्तौल निकाली और गोली मार दी। बाद में 911 पर फोन करके एक सहायक चिकित्सक को यह कहते हुए बुलाया कि पत्नी को गोली मार दी गई है। जब एक अधिकारी ने पूछा कि क्या उसने हथियार चलाया है, तो उसने कहा कि इस पर बात नहीं करना चाहता था।

साथियों को भेजा मैसेज

अटॉर्नी क्रिस्टोफर एलेक्स ने आगे बताया कि जज ने फोन काटने के बाद अपने कोर्ट क्लर्क और बेलीफ को यह कहते हुए संदेश भेजा कि मैंने अभी-अभी अपनी पत्नी को खोया है। मैंने अपनी पत्नी को गोली मारी है। मैं कल नहीं आऊंगा। मैं हिरासत में रहूंगा। मुझे बहुत खेद है।

अदालत को बताया गया कि जब पुलिस को सूचना मिली, तो वह जज के घर पहुंचे, तो देखा कि महिला के सीने में गोली लगने के कारण मौत हो गई थी। वहीं, दर्जनों बंदूकें और 26,000 राउंड गोला-बारूद रखे हुए थे। घर की तलाशी में 47 हथियार मिले, सभी वैध रूप से रखे गए थे। पुलिस ने बताया कि 72 वर्षीय फर्ग्यूसन को जब गिरफ्तार किया गया तो उससे शराब की तेज गंध आ रही थी। 

हत्या से किया इनकार

हालांकि, मंगलवार को फर्ग्यूसन, जो 2015 से न्यायाधीश हैं, अदालत में पेश हुआ और हत्या करने से इनकार कर किया। अदालत ने फर्ग्यूसन को जमानत पर रिहा कर दिया और शराब न पीने का आदेश दिया गया। आरोपी को 30 अक्टूबर को फिर से अदालत में पेश होना है। वहीं, वकील पॉल मेयर ने अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह कोई अपराध नहीं हैं। यह अनजाने में हुआ है। 

Also Read: 

फ्लाइट में बम की खबर से मचा हड़कंप, पाकिस्तानी शख्स ने किया फर्जी दावा, ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने किया गिरफ्तार

'जहां जगह बताओगे वहां लड़ने आऊंगा', एलन मस्क को जुकरबर्ग ने दिया बड़ा चैलेंज, Musk ने दिया ये जवाब

तालिबान की ओर से आया बड़ा बयान, महिलाओं की फजीहत, जानिए क्या है अफगान सरकार की मंशा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement