Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी शिक्षा विभाग पर क्यों लगने वाला है ताला, जिस पर हस्ताक्षर कर सकते हैं राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिकी शिक्षा विभाग पर क्यों लगने वाला है ताला, जिस पर हस्ताक्षर कर सकते हैं राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिका का शिक्षा विभाग अब हमेशा के लिए बंद हो सकता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ खास वजहों से इस विभाग पर कुपित चल रहे हैं। लिहाजा वह इस विभाग को बंद करने वाले आदेश पर आज बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर कर सकते हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Mar 20, 2025 11:18 IST, Updated : Mar 20, 2025 11:18 IST
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिकी शिक्षा विभाग के दफ्तर पर अब ताला लगने वाला है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शिक्षा विभाग को बंद करने के लिए एक शासकीय आदेश पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर कर सकते हैं। इसके बाद अमेरिका का शिक्षा विभाग पूरी तरह बंद हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास ‘व्हाइट हाउस’ के एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर यह जानकारी दी है।

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने शिक्षा विभाग को बेकार और उदारवादी विचारधारा से दूषित करार दिया है। इसलिए उन्होंने इसे बंद करने का फैसला किया है। हालांकि जानकार यह भी कहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के लिए शिक्षा विभाग को बंद करना आसान नहीं है और यह कांग्रेस की सहमति से ही संभव है। मगर ट्रंप इसे बंद करने पर उतारू हो गए हैं। ऐसे में इस विभाग को चल पाना भी आसा नहीं है।

1979 से काम कर रहा है शिक्षा विभाग

अमेरिका का यह शिक्षा विभाग करीब 45 वर्षों से चल रहा है। इसका गठन 1979 में किया गया था। व्हाइट हाउस की तथ्यान्वेषी रिपोर्ट में कहा गया है कि आदेश में शिक्षा मंत्री लिंडा मैकमोहन को ‘‘शिक्षा विभाग को बंद करने और शिक्षा प्राधिकरण को राज्यों को सौंपने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया जाएगा, साथ ही उन सेवाओं, कार्यक्रमों और लाभों की प्रभावी और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी जिन पर अमेरिकी निर्भर हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें

Israel से यमन का बदला: धड़ाधड़ दाग रहा प्रोजेक्टाइल; सेंट्रल इजरायल में बज रहे हवाई हमलों के सायरन

 

USA: आज से रद्द हो जाएंगे H-1B वीज़ा, जानें अब आवेदकों का क्या होगा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement