Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने 27 साल की कैरोलिन लेविट को दी ये अहम जिम्मेदारी, व्हाइट हाउस में होगा दफ्तर

डोनाल्ड ट्रंप ने 27 साल की कैरोलिन लेविट को दी ये अहम जिम्मेदारी, व्हाइट हाउस में होगा दफ्तर

डोनाल्ड ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ की प्रेस सचिव के रूप में मात्र 27 साल की कैरोलिन लेविट को नियुक्त किया है। ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान में लेविट ने नेशनल प्रेस सेक्रेटरी की जिम्मेदारी संभाली हुई थी।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Nov 16, 2024 10:04 IST, Updated : Nov 16, 2024 10:04 IST
Donald Trump, Karoline Leavitt, Karoline Leavitt Age
Image Source : AP कैरोलिन लेविट।

वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 साल की कैरोलिन लेविट को ‘व्हाइट हाउस’ की प्रेस सचिव नामित किया है। बता दें कि लेविट ‘व्हाइट हाउस’ की वर्तमान प्रेस सचिव कैरीन पियरे का स्थान लेंगी। हाल ही में हुए चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने वाले ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। लेविट, ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान में नेशनल प्रेस सेक्रेटरी थीं और इससे पहले वह ‘ट्रंप व्हाइट हाउस’ में सहायक प्रेस सचिव के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं।

कैरोलिन ने जताया ट्रंप का आभार

ट्रंप ने लेविट के नाम का अनुमोदन करते हुए कहा, ‘कैरोलिन लेविट ने मेरे ऐतिहासिक प्रचार अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में अभूतपूर्व काम किया है और मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि वह व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी के रूप में काम करेंगी। कैरोलिन बुद्धिमान और दृढ़ निश्चयी हैं तथा उन्होंने साबित कर दिया है कि वह एक बहुत ही प्रभावी वक्ता हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अमेरिकी लोगों तक हमारा संदेश पहुंचाने में मदद करेंगी।’ लेविट ने X पर एक पोस्ट में जवाब दिया: 'मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद, प्रेसिडेंट ट्रंप। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। आइए अमेरिका को मिलकर फिर से महान बनाएं।'

ट्रंप ने कीं 2 और अहम नियुक्तियां

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव आमतौर पर प्रशासन के सार्वजनिक चेहरे के रूप में कार्य करते हैं और प्रेस कोर के लिए दैनिक ब्रीफिंग आयोजित करते हैं। बता दें कि लेविट के अलावा ट्रंप ने स्टीवन चेउंग को राष्ट्रपति के सहायक और संचार निदेशक तथा सर्जियो गोर को राष्ट्रपति के सहायक और राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय के निदेशक के रूप में नॉमिनेट किया है। ट्रंप ने कहा, ‘स्टीवन चेउंग और सर्जियो गोर 2016 में राष्ट्रपति पद के चुनाव के कैंपेन के समय से ही मेरे भरोसेमंद सलाहकार रहे हैं और मेरे पहले कार्यकाल से लेकर 2024 में हमारी ऐतिहासिक जीत तक उन्होंने ‘अमेरिका फर्स्ट’ के सिद्धांतों को आगे बढ़ाया है।’ (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement