Highlights
- अमेरिका में मनाया गया दिवाली का जश्न
- व्हाइट हाउस में आयोजित हुआ कार्यक्रम
- बाइडेन ने बच्चों को बताया रोशनी का प्रतीक
White House Diwali Celebration: भारत की तरह दुनिया भर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया है। अमेरिकी सरकार ने भी इस दौरान शानदार समारोह का आयोजन किया। यहां व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिवाली के मौके पर दिया जलाया। जिसके बाद दिवाली का जश्न शुरू हुआ। समारोह में बाइडेन प्रशासन के भारतीय मूल के नेता और अधिकारी शामिल हुए। सभी ने धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया। इस दौरान पारंपरिक नृत्य का आयोजन भी किया गया। व्हाइट हाउस के इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।
व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंच पर दो बच्चों को आमंत्रित किया और उन्हें ‘रोशनी का प्रतीक’ बताया, जो समारोह में उपस्थित लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
व्हाइट हाउस ने बाद में कहा कि दिवाली समारोह में देश भर से भारतीय समुदाय के करीब 200 सदस्यों के साथ सांसद रो खन्ना के बच्चे सोरेन और जारा भी शामिल हुए।
सोरेन और जारा को मंच पर आमंत्रित करने से हैरान दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बाइडन ने पूछा, ‘(सोरेन और जारा) आप लोग कैसे हैं? क्या हाल है? आप यहां आना चाहते हैं? आप ऊपर आना चाहते हैं? आप आ सकते हैं।’
उन्होंने अपने एक सहयोगी से उन्हें मंच पर लाने में मदद करने को कहा। बाइडेन ने कहा, ‘ये मेरी उम्मीद की किरण हैं।’ खन्ना ने स्वागत समारोह के बाद कहा, ‘यह एक अभूतपूर्व सम्मान की बात थी कि उन्हें व्हाइट हाउस में पहले बड़े दिवाली उत्सव और समारोह में राष्ट्रपति ने मंच पर बुलाया और वे 25 मिनट तक मंच पर रहे।’
बाद में एक ट्वीट में खन्ना ने कहा कि राष्ट्रपति ने ‘हमारे बच्चों को उत्सव के दौरान मंच पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया’ जिससे वह और उनकी पत्नी ऋतु बहुत अभिभूत हुए। उन्होंने कहा, ‘यह भविष्य के प्रति राष्ट्रपति के विश्वास की एक गवाही है। राष्ट्रपति सही कहते हैं। मैंने विवाह किया और बच्चे हमारी रोशनी हैं।’ कुछ मेहमानों को यह कहते हुए सुना गया कि यह समारोह का सबसे अच्छा पल था।
इस दौरान जो बाइडेन ने कहा कि व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने की परंपरा की शुरुआत जॉर्ज बुश के प्रशासन ने की थी। जिसके बाद से यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है। आयोजन ईस्ट रूम में किया गया था, जिसमें 200 से अधिक भारतीय अमेरिकी लोग आए।
ईस्ट रूम भारत-अमेरिका रिश्तों से संबंधित विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है, जिनमें 2008 में परमाणु करार पर हस्ताक्षर किया जाना और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उस समय भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का संवाददाता सम्मेलन होना शामिल है।
दिवाली समारोह के दौरान कुछ आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखे गए, जिसमें सितारवादक ऋषभ शर्मा और नृत्य मंडली ‘द सा डांस कंपनी’ की प्रस्तुतियां शामिल रहीं। साड़ी, लहंगा और शेरवानी जैसे पारंपरिक भारतीय परिधान पहने मेहमानों ने भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
‘यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल’ के अध्यक्ष अतुल केशप ने समारोह के दौरान कहा, 'भारतीय अमेरिकी समुदाय ने अमेरिका में जो हासिल किया है, यह उसका जश्न है। दिवाली पर हमारी मेजबानी के लिए हम राष्ट्रपति और व्हाइट हाउस के आभारी हैं। मैं एक भारतीय अमेरिकी के रूप में यहां आकर बहुत ही भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।'
अमेरिका के सबसे बड़े दक्षिण एशियाई टेलीविजन चैनल ‘टीवी एशिया’ के चेयरमैन और सीईओ एच आर शाह ने कहा, 'दिवाली मनाने यहां आना एक सम्मान और सौभाग्य की बात है। भारतीय अमेरिकी इसके लिए राष्ट्रपति और प्रथम महिला के आभारी हैं।'
इससे पहले मेहमानों का स्वागत करते हुए बाइडेन ने कहा कि व्हाइट हाउस में इतने बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाला यह पहला दिवाली समारोह है। उन्होंने कहा, 'दक्षिण एशियाई समुदाय ने देश को महामारी से बाहर निकालने में मदद की है। साथ ही एक ऐसी अर्थव्यवस्था का निर्माण किया है, जिसमें सभी के लिए काम किया जाता है।'