Saturday, February 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. USA: टक्कर के बाद पोटोमैक के बर्फीले पानी में डूब गए थे विमान और हेलीकॉप्टर, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा-कोई नहीं बचा जीवित

USA: टक्कर के बाद पोटोमैक के बर्फीले पानी में डूब गए थे विमान और हेलीकॉप्टर, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा-कोई नहीं बचा जीवित

अमेरिका में बुधवार को विमान और हेलीकॉप्टर में हुई भीषण टक्कर उसके 25 वर्षों के इतिहास में सबसे बड़ा हवाई हादसा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे सबसे बड़ी त्रासदी बताया है। उन्होंने कहा कि इस टक्कर में कोई भी जिंदा नहीं बच सका।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 31, 2025 6:40 IST, Updated : Jan 31, 2025 8:01 IST
पोटोमैक नदी के बर्फीले पानी में टक्कर के बाद डूबे विमान और हेलीकॉप्टर।
Image Source : AP पोटोमैक नदी के बर्फीले पानी में टक्कर के बाद डूबे विमान और हेलीकॉप्टर।

वाशिंगटन: अमेरिका में बुधवार की रात भीषण हवाई हादसे में टक्कर के बाद प्लेन और हेलीकॉप्टर पोटोमैक नदी के बर्फीले पानी में डूब गए थे। इसमें कोई भी जिंदा नहीं बच सका। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सेना के एक हेलीकॉप्टर और अमेरिकन एयरलाइंस के विमान की टक्कर होने की दुर्घटना में सभी 64 लोगों की मौत हो गई है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘दोनों वायुयान दुर्घटनाग्रस्त होकर पोटोमैक के बर्फीले पानी में डूब गए। यह एक बड़ी त्रासदी है।

ट्रंप ने कहा कि दुर्घटना के बाद रात भर बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान चलाया गया, जिसमें हमारे पास मौजूद हर संसाधन का इस्तेमाल किया गया। दुख की बात है कि कोई भी जीवित नहीं बचा है।’’ उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार रात 9 बजे से ठीक पहले हुई। ट्रंप ने कहा, ‘‘रूस सहित अन्य देशों के नागरिक भी इस दुर्घटना में मारे गए हैं। कुछ और भी लोग थे। हम लगभग एक घंटे में इसकी घोषणा करने जा रहे हैं। हम देशों को फोन कर उनसे संपर्क कर रहे हैं।’’

मिला ब्लैक बॉक्स

अधिकारियों ने पोटोमैक नदी से उड़ान संख्या AA5342 से 'ब्लैक बॉक्स' रिकॉर्डर में से एक को बरामद किया है। इस उपकरण में उड़ान डेटा और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर शामिल हैं। इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि हादसा क्यों हुआ। यह हादसे का एक महत्वपूर्ण साक्ष्य होगा। पहले दिन 28 शवों को बर्फीले पानी से निकाला गया था। बाद में सभी लोगों की मौत की घोषणा की गई। एसोसिएटेड प्रेस द्वारा प्राप्त फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, टक्कर होने पर हेलीकॉप्टर यातायात और आने और जाने वाले विमानों के समन्वय के लिए एक एयर कंट्रोलर जिम्मेदार था।

 

अमेरिका के 25 साल के इतिहास में सबसे बड़ा हादसा

इस दुर्घटना को अमेरिका के गत 25 साल के इतिहास का सबसे भीषण विमान हादसा माना जा रहा है। इससे पहले दिन में अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात को पोटोमैक नदी के बर्फीले पानी से कम से कम 28 शव निकाले गए। वाशिंगटन के निकट रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिसके बाद निकटवर्ती पोटोमैक नदी में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया था।

विमानन कंपनी ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ के अनुसार विमान में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि यह टक्कर पूर्वी मानक समयानुसार रात लगभग नौ बजे हुई, जब कंसास के विचिटा से उड़ान भरने वाला एक क्षेत्रीय विमान हवाई अड्डे के रनवे पर पहुंचते समय एक सैन्य ‘ब्लैकहॉक’ हेलीकॉप्टर से टकरा गया। (भाषा) 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement