Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. नहीं उतरने दिया अमेरिका का जहाज..., ट्रंप ने दिया इस देश पर कार्रवाई का आदेश

नहीं उतरने दिया अमेरिका का जहाज..., ट्रंप ने दिया इस देश पर कार्रवाई का आदेश

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान अवैध रूप से अमेरिका में रहने वाले लोगों को वापस उनके देश भेजने की बात कही थी। इस ऐलान पर काम भी शुरू हो गया है। इस कारण अमेरिका और एक देश आमने-सामने हो गए हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 27, 2025 9:21 IST, Updated : Jan 27, 2025 9:45 IST
अमेरिका और कोलंबिया में टेंशन।
Image Source : AP अमेरिका और कोलंबिया में टेंशन।

अमेरिका के राष्ट्रपति पद को संभालने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप ने एक के बाद एक कड़े फैसले लेकर कई देशों की टेंशन को बढ़ा दिया है। इस बीच कोलंबिया की सरकार ने अमेरिका से प्रवासियों को लेकर आ रहे दो विमानों को उतरने की अनुमति नहीं दी जिसके बाद अमेरिका और कोलंबिया के संबंधों में तनाव आ गया है। इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के खिलाफ कई कड़े एक्शन लेने का आदेश जारी कर दिया है।

ट्रंप ने लिए ये एक्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर घोषणा की है कि वह कोलंबिया के खिलाफ शुल्क, वीजा प्रतिबंध और अन्य जवाबी कदम उठाने का आदेश दे रहे हैं। इसमें कोलंबिया से आयात पर 25% टैरिफ जो कि एक हफ्ते में 50% कर दिया जाएगा। कोलंबियाई सरकारी अधिकारियों और सभी सहयोगियों और समर्थकों पर यात्रा और वीजा प्रतिबंध। कोलंबियाई सरकार के सभी पार्टी सदस्यों, परिवार के सदस्यों और समर्थकों पर वीज़ा प्रतिबंध जैसे कई कड़े एक्शन लेने का ऐलान शामिल है।

ये सिर्फ शुरुआत- ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि ये सिर्फ़ शुरुआती कदम हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में अवैध और बिना दस्तावेज के रह रहे प्रवासियों को उनके देश वापस भेजने की घोषणा की है। ट्रंप ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा है कि वह कोलंबिया की सरकार को अमेरिका में जबरन घुसे अपराधियों को स्वीकार करने के कानूनी दायित्वों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं देंगे।

आखिरकार झुका कोलंबिया

ट्रंप के कड़े कदम का शुरुआत में कोलंबिया ने भी जवाब दिया और अमेरिकी उत्पादों पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने का ऐलान किया। हालांकि, इसके कुछ ही देर बाद खबर आई है कि कोलंबिया अमेरिका से निर्वासित प्रवासियों को स्वीकार करने पर सहमत हो गया है। इसके बाद अमेरिका ने आयात शुल्क लगाने की धमकी वापस ले ली है। हालांकि, अन्य दंडात्मक कदमों को फिलहाल बरकरार रखा गया है। कोलंबिया सरकार ने ये भी कहा है कि वह अपने लोगों की अमेरिका से सम्मानजनक वापसी के लिए राष्ट्रपति का एक विमान भेज रही है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- 'लैब से लीक हुआ था कोरोना वायरस', खुफिया एजेंसी CIA का दावा, अपने निष्कर्ष पर भी है अमेरिका को संदेह

बांग्लादेश पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एक्शन, ढाका को दी जाने वाली सभी मदद तत्काल प्रभाव से बंद

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement