Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Russia Ukraine News: 'क्रोधित और निराश हैं पुतिन, यूक्रेन में हमले तेज करने की आशंका', अमेरिकी खुफिया अधिकारी का दावा

Russia Ukraine News: 'क्रोधित और निराश हैं पुतिन, यूक्रेन में हमले तेज करने की आशंका', अमेरिकी खुफिया अधिकारी का दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक एवरिल हैन्स ने कहा कि पुतिन ‘‘इसे एक युद्ध के रूप में देखते हैं जिसे वह हारने का जोखिम नहीं उठा सकते।’’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 14, 2022 20:57 IST
Vladimir Putin
Image Source : PTI Russian President Vladimir Putin

वॉशिंगटन: अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का आकलन है कि यूक्रेन पर हमले में 2 दिन में ही सफलता मिलने की उम्मीद कर रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो सप्ताह से अधिक समय तक युद्ध जारी रहने से अपनी सेना की विफलता पर खफा और निराश हैं और ऐसे में वह यूक्रेन में और अधिक हिंसा और विनाश कर सकते हैं। हाल के दिनों में अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वे चिंतित हैं कि रूसी राष्ट्रपति यूक्रेन में संघर्ष को और बढ़ाएंगे। रूस अभी भी भारी सैन्य क्षमता रखता है और हफ्तों तक देश पर बमबारी कर सकता है।

पिछले सप्ताह कांग्रेस के समक्ष खुफिया अधिकारियों ने खुले तौर पर चिंता व्यक्त की थी कि पुतिन क्या कर सकते हैं, और ये चिंताएं इस बारे में चर्चाओं को तेजी से आकार दे रही हैं कि अमेरिकी नीति निर्माता यूक्रेन के लिए क्या करने को तैयार हैं। अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स ने सांसदों से कहा कि उनका मानना है कि पुतिन ‘‘कई वर्षों से महत्वाकांक्षी थे और उन्हें यूक्रेन को लेकर शिकायत भी थी।’’

बर्न्स ने कहा, ‘‘पुतिन ने दो दिनों में कीव पर कब्जा करने की उम्मीद की थी। इसके बजाय, उनकी सेना प्रमुख शहरों पर नियंत्रण करने में विफल रही है और पहले ही कई हजार सैनिकों को खो दिया है।’’ बर्न्स मॉस्को में अमेरिका के पूर्व राजदूत हैं जो कई बार पुतिन से मिल चुके हैं। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति की मानसिक स्थिति के बारे में एक सवाल के जवाब में सांसदों से कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पुतिन मूर्ख हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पुतिन अभी गुस्से में हैं और निराश हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पुतिन नागरिकों के हताहत होने की परवाह किए बगैर यूक्रेन पर अब और अधिक हमले कर सकते हैं।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक एवरिल हैन्स ने कहा कि पुतिन ‘‘इसे एक युद्ध के रूप में देखते हैं जिसे वह हारने का जोखिम नहीं उठा सकते।’’

(इनपुट- एजेंसी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement