Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के घर गर्लफ्रेंड से संबंध बनाने ले गया US अंडरकवर एजेंट, कहा-"किसी को पता नहीं चलेगा"

पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के घर गर्लफ्रेंड से संबंध बनाने ले गया US अंडरकवर एजेंट, कहा-"किसी को पता नहीं चलेगा"

अमेरिका के एक अंडरकवर एजेंट ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के घर में अपनी गर्लफ्रेंड को संबंध बनाने का ऑफर दिया। उसने उसे लालच दिया कि वहां मिशेल ओबामा का लक्जरी बॉथरूम है, जहां हाई-माइल क्लब जैसा शारीरिक संबंध बनाने का अनुभव होगा। किसी को पता भी नहीं चलेगा।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 16, 2024 15:06 IST, Updated : Nov 16, 2024 15:06 IST
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का घर।
Image Source : AP अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का घर।

वाशिंगटनः अमेरिका के एक अंडरकवर एजेंट ने अपनी प्रेमिका को लुभाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के घर ले गया। उसने प्रेमिका को लालच दिया कि वह अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला रही मिशेल ओबामा के लक्जरियस बाथरूम में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएगा, जहां 1 मीटर से ऊंची समुद्री लहरें आती हैं। अमेरिका के सीक्रेट सर्विस एजेंट ने पूर्व राष्ट्रपति के घर सुरक्षा में सेंध लगाने से पहले प्रेमिका को यह भी भरोसा दिलाया कि हम दोनों वहां देर तक संबंध बनाएंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा। मगर अब इस बात का खुलासा होने पर ओबामा के भी होश उड़ गए हैं। वहीं अंडरकवर एजेंट को उसके पद से हटा दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार जिस अंडरकवर एजेंट ने बराक ओबामा के घर मिशेल के बाथरूम में अपनी गर्लफ्रेंड से संबंध स्थापित करने ले गया, उसे पूर्व राष्ट्रपति की रक्षा करने का जिम्मा सौंपा गया था। मगर उसने उनकी ही सुरक्षा में सेंध लगा दी। ओबामा के जिस घर में एजेंट ने इस काम को अंजाम दिया वह खूबसूरत समुद्र के किनारे बना है। इस हिसाब से डिजाइन किया गया है कि मिशेल ओबामा के लक्जरी बाथरूम में 1 मीटर ऊंचाई तक समुद्री लहरें आती हैं। 

ऐसे हुआ खुलासा

इस घटना का खुलासा तब हुआ जब यूएस अंडरकवर एजेंट ने एक संस्मरण में इस पूरी घटना का जिक्र कर दिया। प्रेमिका ने लिखा कि सीक्रेट सर्विस एजेंट ने उसे ओबामा के समुद्र तट वाले घर में ले गया। उसकी प्रेमिका कोरयेह ड्वान्येन ने "अंडरकवर हार्टब्रेक: ए मेमॉयर ऑफ ट्रस्ट एंड ट्रॉमा" नामक शीर्षक से लिखे संस्मरण में संभावित सुरक्षा चूक की एक श्रृंखला का वर्णन किया है। इसमें उसने उस घटना का भी जिक्र किया है, जो उसका प्रेमी और सीक्रेट सर्विस एजेंट ने उसे 2022 में हवाई में स्थित ओबामा के समुद्रतटीय घर में उससे शारीरिक संबंध बनाने को ले गया।  

प्रेमिका को लुभाने के लिए पहले भेजी लक्जरियस घर और बाथरूम की तस्वीरें

प्रेमिका ने लिखा है कि उसके प्रेमी ने उसको लुभाने के लिए पहले ओबामा के समुद्र तटीय लक्जरियस घर और बाथरूप में मनमोहक तस्वीरें भेजीं। इसके एक ही हफ्ते में दोनों ने मिशेल ओबामा के बाथरूम में शारीरिक संबंध बनाने का प्लान बनाया और वहां पहुंच गए। वहां पहुंचने के बाद प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को भरोसा दिया कि यहां यह सब “किसी को पता नहीं चलेगा। क्योंकि अगर कुछ भी हुआ, तो मैं ही वह व्यक्ति हूं जो परेशानी में पड़ सकता हूं। प्रेमिका ने अपने संस्मरण में एजेंट को "डेल" (बदले हुए नाम) से संबोधित किया है। ड्वेनयेन के अनुसार वहां उसे प्रथम महिला के बाथरूम में बेवकूफ बनाने की कोशिश की।

प्रेमिका को दिया था माइल-हाई क्लब जैसा ऑफर

ड्वेनयेन का दावा है कि उसके प्रेमी ने कहा, "हमें मिशेल ओबामा के बाथरूम में माइल-हाई क्लब की तरह सेक्स करना चाहिए।" इस संस्मरण के सामने आने के बाद अंडरकवर एजेंट द्वारा मौलिक नियमों के कथित उल्लंघन के आरोप में गुप्त सेवा द्वारा आंतरिक जांच की गई। उसे दोषी पाए जाने पर हटा दिया गया। साथ ही सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक के बाद एजेंसी के परिचालन में सुरक्षा में सुधार की सिफारिश की गई। प्रेमिका ड्वेनयेन का स्व-प्रकाशित संस्मरण 28 अक्टूबर को प्रकाशित हुआ है। लेखिका के अनुसार प्रेमी ने बताया था कि वह तलाकशुदा है। (इनपुट-एबीसी न्यूज, अमेरिका)

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail