अकाबा: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिकी अधिकारी सीरियाई विद्रोही समूह के साथ सीधे संपर्क में हैं। सीरिया में पिछले दिनों विद्रोही समूह ने राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार को अपदस्थ कर दिया था। हालांकि, अमेरिका और अन्य देशों ने विद्रोही समूह को आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है। ब्लिंकन पहले ऐसे अमेरिकी नेता हैं जिन्होंने जो बाइडेन प्रशासन और विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के बीच संपर्क की सार्वजनिक रूप से पुष्टि की है। एचटीएस ने विपक्षी समूहों के गठबंधन का नेतृत्व किया था जिसने हाल ही में असद को सत्ता से बेदखल कर दिया था।
सीरियाई लोगों अमेरिका का संदेश
जॉर्डन के अकाबा में संवाददाता सम्मेलन में ब्लिंकन ने संपर्कों के विवरण पर चर्चा नहीं की, लेकिन कहा कि अमेरिका के लिए समूह को उसके आचरण और बदलाव के काल में शासन को लेकर संदेश देना जरूरी है। ब्लिंकन ने कहा, ‘‘हां, हम एचटीएस और अन्य पक्षों के संपर्क में हैं। सीरियाई लोगों के लिए हमारा संदेश यह है, हम चाहते हैं कि वो सफल हों और हम ऐसा करने में उनकी मदद करने के लिए तैयार हैं।’’
यह भी जानें
एक समय अल-कायदा से संबद्ध रहे एचटीएस को 2018 से अमेरिकी विदेश विभाग ने आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है। इसके तहत संगठन और उससे जुड़े लोगों पर कई प्रतिबंध हैं। हालाकि, प्रतिबंध के तहत कानूनी रूप से अमेरिकी अधिकारियों के निर्दिष्ट समूहों के साथ संवाद पर रोक नहीं है। एचटीएस ने दमिश्क पर कब्जा करने के बाद सीरिया में सुरक्षा स्थापित करने और सत्ता परिवर्तन शुरू करने के लिए काम किया है तथा जनता को आश्वस्त करने की कोशिश की है। विद्रोही नेताओं का कहना है कि समूह ने अपने अतीत को पीछे छोड़ दिया है और आतंक से नाता तोड़ लिया है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, जम गई हैं सड़कें; सैन फ्रांसिस्को के लिए चेतावनी जारीरूस के हमलों का यूक्रेन ने दिया जोरदार जवाब, ड्रोन अटैक कर मचा दी तबाही