Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. US Presidential Election: कमला ने कहा- मुझे मेरी मां-बहन ने सिखाया विरासत का सम्मान, हर दूसरी दिवाली को जाते थे भारत

US Presidential Election: कमला ने कहा- मुझे मेरी मां-बहन ने सिखाया विरासत का सम्मान, हर दूसरी दिवाली को जाते थे भारत

अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होनी है। इस बीच कमला हैरिस ने भारत से जुड़ी अपनी यादों को शेयर किया है। उन्होंने कहा- मुझे मेरी मां-बहन ने विरासत का सम्मान करना सिखाया है। हम हर दूसरे साल दिवाली पर भारत जाते थे।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 03, 2024 12:52 IST, Updated : Nov 04, 2024 12:45 IST
कमला हैरिस, अमेरिकी उपराष्ट्रपति।
Image Source : AP कमला हैरिस, अमेरिकी उपराष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ 2 दिनों का वक्त रह गया है। ऐसे में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस ने चुनाव प्रचार में अपना पूरा दमखम लगा दिया है। दोनों नेता एक दूसरे पर जबरदस्त व्यक्तिगत और नीतिगत हमले कर रहे हैं। इस बीच राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शनिवार को प्रकाशित एक लेख में बचपन में की गईं भारत की अपनी यात्राओं और कैंसर का इलाज करने के अपनी मां के मिशन को याद किया।

हैरिस ने दक्षिण एशियाई के ऑनलाइन प्रकाशन ‘द जगरनॉट’ में प्रकाशित एक लेख में कहा, ‘‘जब मैं और मेरी बहन बड़े हो रहे थे, तब मेरी मां ने हमें हमारी विरासत की सराहना और सम्मान करना सिखाया। हम लगभग हर दूसरे साल दिवाली के मौके पर भारत जाया करते थे। हम अपने दादा-दादी और अन्य रिश्तेदारों के साथ समय बिताते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और उपराष्ट्रपति के तौर पर मेरे आवास (उपराष्ट्रपति के सरकारी आवास) पर दिवाली समारोह का आयोजन किया जाना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। इसका मकसद न केवल अवकाश मनाना है बल्कि दक्षिण एशियाई अमेरिकी प्रवासियों के समृद्ध इतिहास, संस्कृति और विरासत का जश्न मनाना है।’’

19 साल की उम्र में कमला की मां भारत से गईं अमेरिका

राष्ट्रपति पद के लिए पांच नवंबर को होने वाले चुनाव से तीन दिन पहले प्रकाशित अपने लेख में हैरिस ने कहा कि 19 साल की उम्र में उनकी मां श्यामला हैरिस भारत से अमेरिका आईं। उन्होंने लिखा, ‘‘मेरी मां के जीवन के दो लक्ष्य थे: पहला-अपनी दो बेटियों- मेरा एवं मेरी बहन माया का पालन पोषण करना तथा दूसरा स्तन कैंसर का इलाज करना।’’ राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि अमेरिका के लोग एक ऐसा राष्ट्रपति चाहते हैं जो सभी अमेरिकियों के लिए काम करे। (भाषा)

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में खाई में वाहन गिरने से 7 लोगों की मौत, खैबर पख्तूनख्वा हमले में 16 सैनिक घायल

 

ईरान में विज्ञान की छात्रा ने हिजाब के विरोध में उतार दिए कपड़े, नग्न होकर भीड़ में लगी टहलने; देखें वीडियो

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement