Thursday, September 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. मुझे पता है कि डोनाल्ड ट्रंप किस तरह के हैं, कमला हैरिस ने चुनाव प्रचार में ऐसा क्यों कहा?

मुझे पता है कि डोनाल्ड ट्रंप किस तरह के हैं, कमला हैरिस ने चुनाव प्रचार में ऐसा क्यों कहा?

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर कमला हैरिस ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कमला हैरिस ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर निशाना साधा है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published on: July 23, 2024 10:55 IST
Kamala Harris- India TV Hindi
Image Source : FILE AP Kamala Harris

वाशिंगटन: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद के लिए अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर तीखे हमले के साथ की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व राष्ट्रपति देश को पीछे ले जाना चाहते हैं। डेलावेयर के विलमिंगटन में सोमवार को अपनी प्रचार टीम को संबोधित करते हुए कमला (59) ने कहा कि ट्रंप का विवादित प्रोजेक्ट 2025 ‘‘मध्यम वर्ग को कमजोर करेगा और हमें एक बार फिर उन विफल नीतियों की ओर ले जाएगा, जिनके तहत अरबपतियों और बड़ी कंपनियों को करों में भारी छूट दी गई और कामकाजी लोगों से इसकी भरपाई करवाई गई।’’ 

राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हुए बाइडेन

राष्ट्रपति जो बाइडेन (81) ने बीते रविवार को राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की अचानक घोषणा कर सबको चौंका दिया था। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस के नाम की सिफारिश की थी। इसके अगले दिन बाइडेन की प्रचार अभियान टीम का नाम बदलकर ‘हैरिस कैंपेन’ कर दिया गया था। कमला ने प्रचार टीम के सदस्यों से कहा कि वह ‘बाइडेन-हैरिस कैंपेन टीम’ को बरकरार रख रही हैं। 

कमला के निशाने पर ट्रंप

ट्रंप पर निशाना साधते हुए कमला हैरिस ने कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप हमारे देश को उस दौर में ले जाना चाहते हैं, जब कई अमेरिकियों को पूर्ण स्वतंत्रता और अधिकार हासिल नहीं थे। लेकिन हम एक उज्जवल भविष्य में यकीन करते हैं, जिसमें सभी अमेरिकियों के लिए जगह है। हम एक ऐसे भविष्य में यकीन करते हैं, जहां हर व्यक्ति के पास ना केवल आजीविका जुटाने का, बल्कि आगे बढ़ने का भी मौका हो।’’ कमला ने कहा, ‘‘हम ऐसे भविष्य में यकीन करते हैं, जहां किसी भी बच्चे को गरीबी में ना पलना-बढ़ना पड़े, जहां हर व्यक्ति घर खरीद सके, परिवार बढ़ा सके और धन अर्जित कर सके, जहां हर व्यक्ति को सवैतनिक पारिवारिक अवकाश और बच्चों की किफायती देखभाल की सुविधा मिले। हम ऐसा ही भविष्य चाहते हैं।’’ 

कमला ने मध्यम वर्ग मजबूत करने की कही बात

कमला ने कहा, ‘‘हम साथ मिलकर एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जहां हर व्यक्ति को किफायती स्वास्थ्य देखभाल मिले, जहां हर कर्मचारी को उचित वेतन मिले, और जहां हर वरिष्ठ नागरिक सम्मान के साथ सेवानिवृत्त हो सके। ये सब मेरे राष्ट्रपति कार्यकाल के अहम लक्ष्य होंगे, क्योंकि हम जानते हैं कि हमारा मध्यम वर्ग मजबूत होगा, तो अमेरिका मजबूत होगा।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि यह वह भविष्य नहीं है, जिसके लिए डोनाल्ड ट्रंप लड़ रहे हैं। 

'मेरी बात पर गौर किया करें'

कमला हैरिस ने याद दिलाया कि उपराष्ट्रपति बनने या सीनेट के लिए चुने जाने से पहले वह कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल थीं। उन्होंने लंबे समय तक वकालत भी की। कमला ने कहा, ‘‘उन भूमिकाओं में मैंने सभी तरह के अपराधियों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी, इनमें महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले, उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले, व्यक्तिगत लाभ के लिए नियम तोड़ने वाले शामिल हैं। इसलिए, जब मैं कहती हूं कि मुझे पता है कि डोनाल्ड ट्रंप किस तरह के हैं, तो मेरी बात पर गौर किया करें।’’ 

'ट्रंप के खिलाफ रखूंगी रिकॉर्ड'

उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘प्रचार अभियान के दौरान मैं गर्व से ट्रंप के खिलाफ अपना रिकॉर्ड रखूंगी। एक युवा अभियोजक के रूप में जब मैं कैलिफोर्निया के अल्मेडा काउंटी जिला अटॉर्नी के कार्यालय में थी, तो मैंने यौन शोषण से जुड़े मामलों में विशेषज्ञता हासिल की। ​​डोनाल्ड ट्रंप को एक ज्यूरी ने यौन शोषण के मामले में दोषी पाया था।’’ 

कमला ने हासिल किया बिल क्लिंटन का समर्थन

कमला हैरिस ने 2021 में अमेरिका की पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास रचा था। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का समर्थन हासिल कर लिया है। इससे पार्टी सम्मेलन के दौरान उनके आवश्यक प्रतिनिधियों का समर्थन जीतने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

प्रदर्शन...हंगामा और जुलूस, UAE में बांग्लादेशियों को भारी पड़ गई ये गलती; जानिए फिर क्या हुआ

इजराइल के एक और फरमान ने गाजा में मचाया कोहराम, अब क्या करने वाली है सेना

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement