Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. US Presidential Election: आयोवा में आगे निकलीं हैरिस तो भड़क गए ट्रंप, सर्वे को बताया 'फर्जी'

US Presidential Election: आयोवा में आगे निकलीं हैरिस तो भड़क गए ट्रंप, सर्वे को बताया 'फर्जी'

अमेरिका के आयोवा में हुए चुनावी सर्वे में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झटका लगा है। यहां नए सर्वेक्षण में कमला हौरिस को ट्रंप से आगे दिखाया गया है। ट्रंप ने इस सर्वे को ही फर्जी बता दिया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Nov 04, 2024 11:13 IST, Updated : Nov 04, 2024 11:14 IST
Kamala Harris and Donald Trump
Image Source : FILE AP Kamala Harris and Donald Trump

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव से पहले एक नए सर्वेक्षण में दिखाया गया कि आयोवा में संभावित मतदाताओं के बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 44 प्रतिशत के मुकाबले 47 प्रतिशत की बढ़त बनाए हुए हैं। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने इस सर्वेक्षण को ''फर्जी'' और ''भ्रामक'' बताकर खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह सर्वेक्षण डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी के पक्ष में किया गया है। 

ट्रंप बोले 'मैं पीछे नहीं'

डोनाल्ड ट्रंप ने अहम चुनावी क्षेत्र पेनसिल्वेनिया में एक रैली में कहा, ‘‘मेरे दुश्मनों में से एक ने एक सर्वेक्षण जारी किया है कि मैं तीन अंक से पीछे हूं। (आयोवा सीनेटर) जोनी अर्न्स्ट ने मुझे फोन किया, सभी ने मुझे फोन किया, उन्होंने कहा कि आप आयोवा में शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं। किसान मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनसे प्यार करता हूं।’’ ट्रंप ने कहा कि यह सर्वेक्षण ‘‘फर्जी’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आयोवा में पीछे नहीं हूं।’’

ट्रंप के लिए है झटका 

‘डेस मोइनेस रजिस्टर’ अखबार की ओर से किया गया सर्वेक्षण ऐसे समय में आया है जब ट्रंप और हैरिस दोनों ही पांच नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले अपने समापन भाषण देने के लिए प्रमुख चुनावी राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आयोवा में मतदान के परिणाम को ट्रंप के लिए निराशाजनक संकेत के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इससे हैरिस की ओर झुकाव का संकेत मिलता है। सितंबर में इसी समाचार संस्था की ओर से किए गए एक सर्वेक्षण में ट्रंप को हैरिस से चार अंक आगे दिखाया गया था। जून में जब राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की दौड़ में थे, तब ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता से 18 अंकों से आगे थे। 

Kamala Harris and Donald Trump

Image Source : FILE AP
Kamala Harris and Donald Trump

क्या कहता है हालिया सर्वेक्षण

हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, महिलाओं और स्वतंत्र मतदाताओं के समर्थन के कारण डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस दौड़ में आगे दिख रही हैं। अमेरिका भर में प्रारंभिक और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब’ के अनुसार, रविवार तक 7.5 करोड़ से अधिक अमेरिकी लोग अपने वोट डाल चुके हैं। ‘एनबीसी न्यूज’ के एक अलग सर्वेक्षण में हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। सर्वेक्षण से पता चलता है कि हैरिस को 49 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं का समर्थन मिला, जबकि ट्रंप को भी 49 प्रतिशत का समर्थन मिला। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

US Election: डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले कर दी बड़ी मांग, बोले 'यह बेहद शर्म की बात'

US Presidential Election: कमला हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर, जानिए क्या कहते हैं चुनावी सर्वेक्षण

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement