संयुक्त राज्य अमेरिका (US) की फर्स्ट लेडी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडेन की सफल कैंसर सर्जरी हो गई। व्हाइट हाउस के डॉक्टरों ने कहा कि अमेरिका की फर्स्ट लेडी के शरीर पर बढ़ रहे कैंसर की दो कोशिकाओं को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है और उन्हें खतरे से मुक्त कर दिया गया है। इसके पहले व्हाइट हाउस के डॉक्टर ने कहा था कि घबराने की बात नहीं है, यह सर्जरी बेहद मामूली है।
जिल बिडेन की वाशिंगटन स्थित वाल्टर रीड नेशनल मेडिकल सेंटर में सर्जरी की गई है। तबीयत खराब होने पर उन्हें राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया था। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बताया कि अभी जिल के चेहरे पर सूजन बनी हुई है, जो वक्त के साथ ठीक हो जाएगा। शुक्रवार को छुट्टी मिलने के बाद वो व्हाइट हाउस लौट आएंगी।
'कैंसर टिश्यू' पाया गया था
इससे पहले व्हाइट हाउस के डॉक्टर केविन ओ'कॉनर ने कहा था कि एक नियमित जांच के दौरान उनके चेहरे पर एक अतिरिक्त टिश्यू का पता चला। उनका ऑपरेशन 11 जनवरी को वाशिंगटन के वाल्टररीड सैन्य अस्पताल में किया जाएगा। राष्ट्रपति के कार्यालय की तरफ से जानकारी दी गई थी कि एक नियमित त्वचा कैंसर स्क्रीनिंग के दौरान प्रथम महिला की दाहिनी आंख के ऊपर एक छोटा सा 'कैंसर टिश्यू' पाया गया। डॉक्टरों ने सिफारिश की है कि इसे हटा दिया जाए और फिर उनके सर्जरी की प्लानिंग की गई। डॉक्टरों ने कहा कि उनके टिश्यू को हटा दिया जाएगा और फिर विश्लेषण किया जाएगा कि आगे इलाज कैसे हो।