Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. New Orleans Attack: दुःखी हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन, ISIS से जुड़े थे आतंकी हमले के तार; FBI ने की आतंकी की पहचान

New Orleans Attack: दुःखी हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन, ISIS से जुड़े थे आतंकी हमले के तार; FBI ने की आतंकी की पहचान

अमेरिका के न्यू ओर्लियंसस पर हुए आतंकी हमले में एफबीआई ने हमलावर की पहचान करने समेत कई खुलासे किए हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट कर उनके साथ खड़े होने की बात कही है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 02, 2025 6:52 IST, Updated : Jan 02, 2025 8:00 IST
अमेरिका के न्यू ओर्लियंस पर हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग।
Image Source : AP अमेरिका के न्यू ओर्लियंस पर हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग।

वाशिंगटनः अमेरिका के न्यू ओर्लियंस पर नये साल के मौके पर हुए आतंकी हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस हमले में मारे गए लोगों पर गहरा शोक प्रकट किया है। वहीं दूसरी तरफ इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकी की पहचान कर ली गई है। इस आतंकी साजिश को लेकर अमेरिका की फेडरल जांच एजेंसी (एफबीआई) ने कई बड़े खुलासे किए हैं। बता दें कि बुधवार को अमेरिका के न्यू ओर्लियंस शहर पर हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गई है। 

इस आतंकी हमले से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बहुत दुःखी हो गए हैं। उन्होंने कहा, "...जो लोग न्यू ओर्लियंस के आतंकी हमले में मारे गए हैं और जो घायल हुए हैं, उन सभी लोगों के लिए आज शोक मना रहे परिवारों से मैं कहना चाहता हूं कि मैं भी उनके इस दुख में शामिल हूं। बाइडेन ने कहा कि पूरा राष्ट्र आपके साथ दुखी है। जो लोग घायल हुए हैं उम्मीद है कि वह भी आने वाले हफ्तों में ठीक हो जाएंगे। तो भी हम आपके साथ खड़े रहेंगे। बाइडेन ने कहा कि एफबीआई यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि क्या हुआ, क्यों हुआ और क्या सार्वजनिक सुरक्षा को और कोई खतरा बना हुआ है।

अमेरिकी व्यक्ति ने ही किया आतंकी हमला

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि एफबीआई ने मुझे बताया है कि हत्यारा एक अमेरिकी नागरिक था, जिसका जन्म टेक्सास में हुआ था। उसने कई वर्षों तक संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना में भी काम किया था। वह कुछ साल पहले तक आर्मी रिजर्व में भी काम करता था। मुझे बताया गया कि उसने  हमले से कुछ ही घंटे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें यह दर्शाया था कि वह आईएसआईएस से प्रेरित था, उसने हत्या करने की इच्छा व्यक्त की थी। उसके वाहन में आईएसआईएस का झंडा पाया गया है, जिसे उसने इस हमले के लिए किराए पर लिया था। उसकी गाड़ी में विस्फोटक भी पाए गए हैं। जांच लगातार जारी है और किसी को भी अभी जल्दबाज़ी में निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए। 

एफबीआई ने क्या कहा?

न्यू ओर्लियंस पर हुए हमले पर एफबीआई ने भी अपना बयान जारी किया है। इस मामले में आतंकी की पहचान शमसुद्दीन जब्बार के रूप में की गई है। जो अमेरिका का टेक्सास निवासी था। हालांकि एफबीआई को इस हमले में शमसुद्दीन जब्बार के अलावा अन्य के भी शामिल होने का शक है। एफबीआई एजेंट एलेथिया डंकन ने कहा कि हम यह नहीं मानते कि बॉर्बन स्ट्रीट हमले के लिए अकेले शमसुद्दीन जब्बार पूरी तरह जिम्मेदार था। हम उसके ज्ञात सहयोगियों समेत अन्य सभी सुराग पर आक्रामकता से काम कर रहे हैं। इसलिए हमें जनता की मदद की जरूरत है। हम पूछ रहे हैं कि क्या पिछले 72 घंटों में किसी ने शमसुद्दीन जब्बार से कोई बातचीत की है, तो हमसे संपर्क करे। जिस किसी के पास इससे जुड़ी कोई जानकारी, वीडियो या तस्वीरें हैं, उसे एफबीआई से साझा करें।  

ट्रक चढ़ाकर आईएसआईएस आतंकी ने लोगों को उतारा मौत के घाट

एफबीआई के अनुसार अमेरिकी समयानुसार बुधवार को लगभग 3:15 बजे एक व्यक्ति ने न्यू ओर्लियंस में बॉर्बन स्ट्रीट पर इकट्ठी लोगों की भीड़ पर एक पिकअप ट्रक चढ़ा दिया, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। भीड़ पर हमला करने के बाद वह अपने वाहन से बाहर निकला और स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर गोलीबारी भी की। कानून प्रवर्तन ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मौके पर ही ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में दो कानून प्रवर्तन अधिकारी घायल हो गए और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। मारे गए हमलावर की पहचान टेक्सास के अमेरिकी नागरिक 42 वर्षीय शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में की गई है। वह एक फोर्ड पिकअप ट्रक चला रहा था, जो किराए पर लिया गया प्रतीत होता है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement