Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. बांग्लादेश के हालात पर राष्ट्रपति जो बाइडेन की है पैनी नजर, जानिए चाहता क्या है अमेरिका

बांग्लादेश के हालात पर राष्ट्रपति जो बाइडेन की है पैनी नजर, जानिए चाहता क्या है अमेरिका

बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदू अलपसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है उससे दुनिया वाकिफ है। देश में लगातार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों और धार्मिक स्थलों पर हमले किए जा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय एवं आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस ने अब इस मामले पर बड़ा बयान दिया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 13, 2024 11:59 IST, Updated : Dec 13, 2024 12:04 IST
 Joe Biden- India TV Hindi
Image Source : AP Joe Biden

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय एवं आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन बांग्लादेश की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। अमेरिका बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को देश में धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार ठहराएगा। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने बृहस्पतिवार को पत्रकार वार्ता में कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री के पद से हटने के बाद बांग्लादेश में सुरक्षा हालात जटिल हैं। हम इस चुनौती से निपटने के लिए अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि उनकी कानून प्रवर्तन और सुरक्षा सेवाओं की क्षमता बढ़ाई जा सके।’’ 

अहम है बांग्लादेशियों की सुरक्षा

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने  एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘बांग्लादेश के सभी नेताओं के साथ हमारी बातचीत में जो बात बहुत स्पष्ट रही है वह है धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, सभी बांग्लादेशियों की सुरक्षा चाहे वो किसी भी धर्म या जाति के हों। हम चाहते हैं कि वो इस पर कायम रहें।’’ 

Hindu In Bangladesh

Image Source : AP
Hindu In Bangladesh

भारतीय अमेरिकियों ने किया प्रदर्शन

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के उत्पीड़न के विरोध में भारतीय अमेरिकियों ने पिछले कुछ हफ्तों में व्हाइट हाउस के सामने, शिकागो, न्यूयॉर्क, डेट्रायट, ह्यूस्टन और अटलांटा समेत कई शहरों में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया और मार्च निकाला। उन्होंने राष्ट्रपति बाइडेन से बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी अत्याचार को रोकने में मदद करने की अपील की है। इससे पहले, भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्यों से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, मुख्य रूप से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर ध्यान देने का आग्रह किया था। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

टेक्सास के बाद न्यूयॉर्क हाइवे पर हादसे का शिकार हुआ विमान, 48 घंटे में दूसरी घटना; देखें VIDEO

ट्रंप के कार्यभार संभालते ही दोस्त बन जाएंगे चीन और अमेरिका? जिनपिंग को मिला शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement