Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने भारत को बताया महान शक्ति, इस बात पर जताई खुशी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने भारत को बताया महान शक्ति, इस बात पर जताई खुशी

अमेरिका ने भारत को महान शक्ति बताया है। उप विदेश मंत्री कर्ट कैम्पबेल ने कहा है कि भारत का अपना दृष्टिकोण और अपने हित हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे रिश्ते मजबूत नहीं हो सकते।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published on: August 01, 2024 15:00 IST
 Joe Biden- India TV Hindi
Image Source : FILE AP Joe Biden

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने भारत को एक महान शक्ति बताते हुए सांसदों से कहा कि नई दिल्ली विश्व स्तर पर एक जिम्मेदार भूमिका निभाना चाहती है। उप विदेश मंत्री कर्ट कैम्पबेल ने मंगलवार को हिंद-प्रशांत से परे अमेरिका-चीन प्रतिस्पर्धा पर एक सुनवाई के दौरान ये टिप्पणियां कीं। उन्होंने उन खबरों के बीच ये टिप्पणियां की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन पर रूस के युद्ध को खत्म करवाने के नवीन वैश्विक प्रयासों की पृष्ठभूमि में इस महीने कीव की यात्रा कर सकते हैं। 

'भारत का अपना दृष्टिकोण है'

कैम्पबेल ने सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्यों से कहा, ‘‘यह ध्यान रखना होगा कि भारत भी एक महान शक्ति है। उसका अपना दृष्टिकोण तथा अपने हित हैं। वो कभी अमेरिका के औपचारिक सहयोगी या साझेदार नहीं होंगे। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वैश्विक मंच पर सहयोगी देशों के रूप में हमारे रिश्ते मजबूत नहीं हो सकते।’’ 

'विश्व स्तर पर जिम्मेदार भूमिका निभाना चाहता है भारत'

कर्ट कैम्पबेल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से एक द्विपक्षीय बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी की हाल की मॉस्को यात्रा के बारे में सीनेटर जेम्स रिच के एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘आपने रूस के संबंध में जो भी प्रभावी ढंग से कहा है, मैं उसमें सीधे तौर पर कुछ और नहीं कहने जा रहा हूं। मुझे लगता है कि हम यूक्रेन से भारत के और प्रत्यक्ष तौर पर बातचीत करने की खबरें सुन सकते हैं। मैं उसके लिए आभारी हूं। मुझे लगता है कि भारत विश्व स्तर पर जिम्मेदार भूमिका निभाना चाहता है।’’ (भाषा) 

यह भी पढ़ें: 

ईरान के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है इजराइल, सेना ने की पुख्ता तैयारी

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों को लेकर खूब होती है चर्चा, अब इनके बारे में भी जान लीजिए

भिखमंगों का मुल्क पाकिस्तान! जानिए क्या हुआ जब भिखारी की जेब से मिले लाखों रुपये और पासपोर्ट

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement