अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव संपन्न हो चुके हैं और वोटों की गिनती भी जारी है। चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला जारी है। राष्ट्रपति की रेस के लिए किसी भी उम्मीदवार को कुल 270 इल्क्टोरल वोट हासिल करने होंगे। माना जा रहा है कि इस बार भी चुनाव का परिणाम बैटल ग्राउंड राज्य यानी स्विंग स्टेट करेंगे। आइए जानते हैं कि स्विंग स्टेट्स में कौन सा उम्मीदवार आगे चल रहा है।
कौन से राज्य हैं स्विंग स्टेट्स?
अमेरिका में कुल 7 राज्य ऐसे हैं जिन्हें स्विंग स्टेट्स या बैटल ग्राउंड राज्य का दर्जा दिया गया है। दरअसल, अमेरिका के ज्यादातर राज्यों में या तो रिपब्लिकन या फिर डेमोक्रेट पार्टी के गढ़ हैं। लेकिन 7 राज्य ऐसे हैं जहां के वोटर हर चुनाव में अपना रुख काफी बदलते दिखाई देते हैं। ये राज्य हैं- एरिज़ोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी केरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन।
7 स्विंग स्टेट्स में कौन है आगे?
एरिज़ोना: यहां कुल 11 इलेक्टोरल वोट हैं। इस राज्य से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प आगे चल रहे हैं।
विस्कॉन्सिन: यहां इलेक्टोरल वोट की संख्या 10 है। इस राज्य में भी डोनाल्ड ट्रम्प आगे चल रहे हैं।
पेंसिल्वेनिया: इस राज्य में इलेक्टोरल वोट की कुल संख्या 19 है और यहां से भी ट्रम्प ने जीत हासिल कर ली है।
जॉर्जिया: यहां कुल 16 इलेक्टोरल वोट हैं। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने यहां जीत हासिल कर ली है।
उत्तरी कैरोलिना: 16 इलेक्टोरल वोट वाले इस राज्य में भी डोनाल्ड ट्रम्प ने जीत हासिल कर ली है।
मिशिगन: इस राज्य में कुल 15 इलेक्टोरल वोट हैं। अब तक की गिनती में डोनाल्ड ट्रम्प आगे हैं।
नेवादा: कुल 6 इलेक्टोरल वोट वाले इस राज्य से कोई रुझान नहीं सामने आए हैं।
क्यों अहम हैं स्विंग स्टेट्स?
अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल वोट के लिए चुनाव होते हैं। राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के लिए इनमें से किसी भी उम्मीदवार को 270 वोट चाहिए। 7 स्विंग या बैटल ग्राउंड राज्यों में कुल 93 इलेक्टोरल वोट मौजूद हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन राज्यों में जीत हासिल करता है वह राष्ट्रपति पद की ओर बढ़ जाएगा।
ये भी पढ़ें- अमेरिका के नास्त्रेदमस लिक्टमैन ने की भविष्यवाणी, बताया- ट्रंप और हैरिस में से कौन जीतेगा चुनाव