Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. सुनीता विलियम्स और विल्मोर बुच के ओवरटाइम के पैसों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा

सुनीता विलियम्स और विल्मोर बुच के ओवरटाइम के पैसों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा

सुनीता विलियम्स और विल्मोर बुच के ओवरटाइम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि वह उनके ओवरटाइम का भुगतान अपनी जेब से करेंगे।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Mar 23, 2025 7:39 IST, Updated : Mar 23, 2025 7:39 IST
Donald Trump
Image Source : FILE डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अंतरिक्ष यात्रियों के ओवरटाइम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह अंतरिक्षयात्रियों के ओवरटाइम का भुगतान अपनी जेब से करेंगे। बता दें कि दोनों अंतरिक्ष यात्री इसी हफ्ते अंतरिक्ष से पृथ्वी पर वापस लौटे हैं। उन्होंने अंतरिक्ष में 286 दिन का समय बिताया, जबकि उनका मिशन केवल 8 दिनों का था। वह यान में खराबी आने की वजह से 278 दिन से ज्यादा वहां फंसे रहे।

ट्रंप ने और क्या कहा?

ओवल ऑफिस में संवाददताओं ने ट्रंप से अंतरिक्ष यात्रियों के ओवरटाइम को लेकर सवाल किया। इस पर ट्रंप ने कहा कि किसी ने भी मुझसे इसका जिक्र नहीं किया। अगर मुझे करना पड़ा, तो मैं अपनी जेब से इसका भुगतान करूंगा। दरअसल एक संवाददाता ने ट्रंप को बताया कि विल्मोर और विलियम्स को अंतरिक्ष में प्रत्येक दिन के लिए पांच अमेरिकी डॉलर प्रतिदिन मिलते हैं, यानी उनका अतिरिक्त वेतन 1,430 अमेरिकी डॉलर बनता है।

गौरतलब है कि एक बचाव दल इस सप्ताह ‘स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन’ यान से विलियम्स और विल्मोर को पृथ्वी पर लाया है। इस दौरान ट्रंप ने टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'सोचिए कि अगर हमारे पास वह (एलन मस्क)नहीं होते? अगर हमारे पास एलन नहीं होते तो हो सकता था कि वे (विलियम्स और विल्मोर) और लंबे समय तक वहां रहते।'

नासा के मुताबिक, वार्षिक वेतन करीब 152,258 अमेरिकी डॉलर के अलावा विल्मोर और विलियम्स को अंतरिक्ष में 286 दिनों के लिए लगभग 1,430 अमेरिकी डॉलर अदा किए गए हैं।

पहले सामने आई थी ये खबर

गौरतलब है कि पहले ये खबर सामने आई थी कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में तय समय से ज़्यादा वक्त बिताने के लिए कोई भी ओवरटाइम पेमेंट नहीं दिया जाएगा। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक खबर के अनुसार, नासा के नियमों के अनुसार, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अप्रत्याशित रूप से लंबे अपने अंतरिक्ष प्रवास के लिए कोई ओवरटाइम नहीं मिलेगा। जबकि पहले कहा जा रहा था कि उन्हें इसका ओवरटाइम पेमेंट भी मिलेगा।  (इनपुट: भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement