Saturday, March 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में विमान हादसे के बाद अब भी जारी है बचाव अभियान, 40 से अधिक शव बरामद

अमेरिका में विमान हादसे के बाद अब भी जारी है बचाव अभियान, 40 से अधिक शव बरामद

अमेरिका में हुए भीषण विमान हादसे में 67 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद बचाव कार्य जारी है और अब तक 40 से अधिक शव बरामद किए जा चुके हैं। हादसे के बाद अभी तक हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स नहीं मिला है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 31, 2025 22:28 IST, Updated : Jan 31, 2025 22:28 IST
अमेरिका में हुआ विमान हादसा
Image Source : AP अमेरिका में हुआ विमान हादसा

वाशिंगटन: अमेरिका में लगभग 25 वर्ष में हुई सबसे घातक विमान दुर्घटना के बाद बचाव कार्य जारी है और अब तक 40 से अधिक शव बरामद किए जा चुके हैं। अमेरिका में 2001 के बाद से यह सबसे घातक विमान दुर्घटना है। घटना बुधवार रात को उस समय हुई जब अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 5342, हवाई अड्डे के पास पहुंचते ही सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गई। हेलीकॉप्टर और यात्री विमान के बीच हुई टक्कर में 67 लोगों की मौत हो गई थी। 

जांच में लगेंगे कई महीने

विमान दुर्घटना की जांच में कई महीने लग सकते हैं और संघीय जांचकर्ताओं ने कहा है कि वो इसके कारणों के बारे में अटकलें नहीं लगाएंगे। एक अधिकारी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि पोटोमैक नदी से 40 से अधिक शव निकाले गए हैं, इस दुर्घटना के बाद व्यापक स्तर पर बचाव कार्य जारी है। शुक्रवार को भी बचाव कार्य जारी रहा। 

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि विमान दुर्घटना के समय बहुत ऊंचाई पर उड़ रहा था। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल मंच पर शुक्रवार सुबह एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह 200 फीट की सीमा से कहीं अधिक था। इसे समझना बहुत जटिल नहीं है।’’ रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने बृहस्पतिवार को कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि ऊंचाई दुर्घटना का एक कारण थी। 

अमेरिका में हुआ विमान हादसा

Image Source : AP
अमेरिका में हुआ विमान हादसा

नहीं मिला हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स

हेगसेथ ने कहा कि हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स अभी तक बरामद नहीं हुआ है। शुक्रवार को ‘फॉक्स न्यूज’ चैनल पर हेगसेथ ने कहा कि अधिकारी अभी भी हेलीकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स की तलाश कर रहे हैं। विमान से ‘कॉकपिट वॉयस’ और ‘फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर’ बरामद कर लिए गए हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

जब आप सोते हैं तो जीवंत हो उठती है कीट-पतंगों की दुनिया, समझिए कैसा है इनका संसार

NASA ने खोजा तबाही मचाने वाला एस्टेरॉयड, साल 2032 में धरती से हो सकती है टक्कर

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement