Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. यूएस: पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतवंशी तैयार, निकाली रैली, लगाए नारे, योग दिवस की भी तैयारी

यूएस: पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतवंशी तैयार, निकाली रैली, लगाए नारे, योग दिवस की भी तैयारी

भारतवंशियों ने अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में एकता रैली भी निकाली। इस दौरान क्या बच्चे, क्या बड़े, सभी भारतवंशी के हाथों में तिरंगा थामे हुए थे।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: June 19, 2023 10:35 IST
यूएस: पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतवंशी तैयार, निकाली रैली, लगाए नारे, योग दिवस की भी तैयारी- India TV Hindi
Image Source : ANI यूएस: पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतवंशी तैयार, निकाली रैली, लगाए नारे, योग दिवस की भी तैयारी

PM Modi America Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी अमेरिका यात्रा को लेकर वहां रह रहे भारतवंशियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। ये प्रवासी पीएम मोदी के स्वागत के लिए उत्साह से भरे हैं। भारतवंशियों ने अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में एकता रैली भी निकाली। इस दौरान क्या बच्चे, क्या बड़े, सभी भारतवंशी के हाथों में तिरंगा थामे हुए थे। हाथों में तिरंगा लिए इन भारतवंशियों ने जोश के साथ 'मोदी है तो मुमकिन है', 'भारत माता की जय', 'गॉड ब्लेस अमेरिका' के नारे लगाए। इस मौके पर बड़ों के साथ ही बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। भारतीय अमेरिकियों ने वॉशिंगटन ही नहीं, न्यूयॉर्क सहित पूरे अमेरिका के 20 प्रमुख शहरों में एकता मार्च का आयोजन किया। 

भारतीय-अमेरिकी प्रवासी ने बताया कि हम सभी एकता दिवस मनाने के लिए यहां हैं। पीएम मोदी राष्ट्रपति बाइडन से मुलाकात करेंगे और यह हम सभी के लिए एक बड़ी घटना है। 20 से अधिक शहरों के 900 से अधिक लोग हमारे साथ एकता मार्च में शामिल हुए। उधर, न्यूयॉर्क तथा वाशिंगटन डीसी में सभी प्रमुख स्थानों पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने की तैयारी चल रही है। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर पर समुदाय के लोगों ने तिरंगे के साथ रैली निकाली, जिससे पूरा टाइम्स स्क्वॉयर तिरंगे से रंगा नजर आया।

भारतवंशियों ने एकत्र होकर किया पीएम मोदी का समर्थन

यहां मौजूद भारतवंशी पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के लिए आए हैं। यहां आए भारतवंशियों ने कहा कि उन्हें भारतीय समुदाय से जुड़कर बहुत अच्छा लग रहा है कि सब एकसाथ एकत्र होकर पीएम मोदी का समर्थन कर रहे हैं। यह हम सभी के लिए बहुत गर्व का क्षण है कि पीएम मोदी यूएस का दौरा करेंगे।

बाइडन पीएम मोदी के सम्मान में देंगे राजकीय भोज

21 जून को पीएम मोदी अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे। इसके लिए वे 20 मार्च को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। न्यूयॉर्क में योग दिवस मनाने के बाद पीएम मोदी फिर वाशिंगटन डीसी जाएंगे, जहां 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा। इस दौरान जिल बाइडन और जो बाइडन की ओर से राजकीय रात्रिभोज का आयोजन भी किया जाएगा।

यूएन में योग दिवस की चल रही तैयारियां 

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के लॉन में तैयारी चल रही है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी आधिकारिक राजकीय यात्रा के दौरान 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 9वें संस्करण में भाग लेंगे। 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में मान्यता मिलने के बाद 2015 से 21 जून को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement