Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में बताया आतंकवाद की पनाहगाह है पाकिस्तान, बौखलाए पाक ने भारत पर मढ़े ये झूठे आरोप

अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में बताया आतंकवाद की पनाहगाह है पाकिस्तान, बौखलाए पाक ने भारत पर मढ़े ये झूठे आरोप

अमेरिकी विभाग की इस खुफिया रिपोर्ट ने पाकिस्तान को हिला दिया है। इस रिपोर्ट से बौखलाए पाकिस्तान ने खिसियाते हुए भारत पर ही झूठे आरोप मढ़ दिए हैं। पाकिस्तान के विदेश विभाग के कार्यालय का कहना है कि 'पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार रहा है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: March 09, 2023 23:37 IST
अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में बताया आतंकवाद की पनाहगाह है पाकिस्तान, बौखलाए पाक ने भारत पर मढ़े ये झूठे- India TV Hindi
Image Source : FILE अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में बताया आतंकवाद की पनाहगाह है पाकिस्तान, बौखलाए पाक ने भारत पर मढ़े ये झूठे आरोप

American Report: पाकिस्तान आतंकवाद की पनाहगाह है। इसे पूरी दुनिया जानती है। अब अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट जो अमेरिकी संसद में पेश की गई है, इसमें भी कहा गया है कि भारत ​के विरोध में आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने का पाकिस्तान का लंबा इतिहास रहा है। अमेरिकी विभाग की इस खुफिया रिपोर्ट ने पाकिस्तान को हिला दिया है। इस रिपोर्ट से बौखलाए पाकिस्तान ने खिसियाते हुए भारत पर ही झूठे आरोप मढ़ दिए हैं। पाकिस्तान के विदेश विभाग के कार्यालय का कहना है कि 'पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार रहा है। पाकिस्तान ने तो यहां तक झूठ बोल दिया कि पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों में भारत का हाथ होता है, इसके पुख्ता सबूत भी हमारे पास हैं। यही नहीं, आतंकवाद फैलाने के लिए भारतीय नेवी के एक रिटायर्उ आफिसर पाकिस्तान की हिरासत में हैं।' 

जानिए रिपोर्ट में कैसे बेनकाब हुआ दगाबाज पाकिस्तान

अमेरिकी इंटल रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ना चिंता का सबब है। दोनों देश परमाणु संपन्न है और इन दोनों देशों के बीच लड़ाई शुरू हो सकती है। हालांकि दोनों देशों की ओर से 2021 में सीमा पर सीजफायर की घोषणा की गई थी। इससे अभी सीमा पर शांति है।

रिपोर्ट में आगे कहा कि भारत विरोधी उग्रवादी समूहों को समर्थन देने का पाकिस्तान का लंबा इतिहास रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तानी उकसावों का सैन्य बल के साथ जवाब देने की आशंका पहले से अधिक है। दोनों पक्षों के बीच बढ़ते तनाव और कश्मीर में अशांति या भारत में एक और आतंकवादी हमला होने की सूरत में लड़ाई की सबसे ज्यादा आशंका है। भारत इस बार सर्जिकल स्ट्राइक से भी घातक जवाब दे सकता है। अमेरिका खुफिया रिपोर्ट में पाकिस्तान को इस बार भारत से बचकर रहने की सलाह दी गई है।

झड़प से भारत-चीन रिश्ते तनावपूर्ण रहेंगे 

रिपोर्ट में भारत और चीन के बीच संबंधों के बारे में भी कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय सीमा वार्ता हुई और कई सीमा बिंदुओं पर तनाव को सुलझाया गया। लेकिन इसके बावजूद 2020 में गलवान में हुई हिंसक झड़क के कारण दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण रहेंगे। ये दोनों देश भी परमाणु संपन्न हैं। ​दोनों देशों द्वारा सेनाओं की एलएसी पर तैनाती सशस्त्र जोखिम को और बढ़ा सकती है।  पिछले गतिरोधों से पता चलता है कि LAC पर लगातार छोटे टकराव के तेजी से बड़ा रूप लेने की क्षमता है।

ये भी पढ़ें:

सबसे पहले तो आपने घबराना नहीं है', जब इमरान के जुमले को सुनाकर पाकिस्तान सरकार ने रईसों को दी 'गोली'

क्रिकेट के मैदान पर प्रधानमंत्री ने खेली डिप्लोमेसी!, मोदी-अल्बानीज की यह तस्वीर चीन को लगा देगी मिर्ची

चीन में प्रलय ला देंगी अमेरिकी न्यूक्लियर पनडुब्बियां, ऑस्‍ट्रेलिया खरीदेगा 5 खतरनाक सबमरीन, घबराया 'ड्रैगन'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement