Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अलास्का एयर डिफेंस जोन में दिखे चीन और रूसी लड़ाकू विमान, US ने मौके पर भेजे फाइटर जेट

अलास्का एयर डिफेंस जोन में दिखे चीन और रूसी लड़ाकू विमान, US ने मौके पर भेजे फाइटर जेट

उत्तरी अमेरिका वायु रक्षा कमान ने अलास्का के पास चीन और रूस के लड़ाकू विमानों को देखा। इनमें दो रूसी टियू-95 बियर बमवर्षक और दो चीनी एच-6 बमवर्षक शामिल थे। ये अलास्का के ऊपर वायु रक्षा पहचान क्षेत्र के भीतर उड़ान भर रहे थे।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Updated on: July 25, 2024 11:59 IST
अलास्का एयर डिफेंस जोन में दिखे चीन और रूसी लड़ाकू विमान (सांकेतिक तस्वीर)- India TV Hindi
Image Source : FILE REUTERS अलास्का एयर डिफेंस जोन में दिखे चीन और रूसी लड़ाकू विमान (सांकेतिक तस्वीर)

वाशिंगटन: उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (एनओआरएडी) ने बुधवार को बताया कि उसने अलास्का के तट के पास बमों से लैस चीन और रूस के दो लड़ाकू विमानों को देखा। इन विमानों को रोकने के लिए उन्होंने मौके पर अपने फाइटर प्लेन भेजे। उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने कहा कि उसने दो रूसी टीयू-95 और दो चीनी एच-6 सैन्य विमान का पता लगाया, जो अलास्का एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन (एडीआईजेड) में काम कर रहे थे।

चीन और रूस के विमानों को रोका गया

एनओआरएडी ने कहा कि कनाडा और अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने मिलकर चीन और रूस के चार विमानों को रोक दिया। कमांड ने कहा कि इन विमानों ने अमेरिका या कनाडा के हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया। लेकिन, अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में ही उड़ते रहे। द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, कमांड ने कहा कि चीन और रूसी विमानों की ओर से किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियां देखने को नहीं मिली है। कमांड ने कहा कि वह उत्तरी अमेरिका के पास निगरानी करना जारी रखेंगे।

विमान को देनी होती है पहचान 

उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने कहा, “वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में किसी भी अन्य विमान को अपनी पहचान देनी होती है। कमांड के अनुसार, यह एक अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र है, जिसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सभी विमानों की पहचान की आवश्यकता होती है।” इससे पहले कमांड ने मई में कहा था कि वह अलास्का एडीआईजेड में चल रहे चार रूसी सैन्य विमानों का पता लगा रही है। उस समय उन्होंने कहा था कि यह गतिविधि नियमित रूप से होती है और इसे खतरे के रूप में नहीं देखा जाता है। (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:

इजराइली PM नेतन्याहू के सख्त तेवर, जानिए किसे कहा 'आप ईरान के हाथों की कठपुतली बन चुके हैं'

ट्रंप पर हमला करने वाले शख्स का लैपटॉप खोल रहा राज, आरोपी ने यहां से जुटाई थी अहम जानकारी

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement