Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. US Election: ट्रंप ने शुरू की एतिहासिक जीत के भव्य शपथ ग्रहण की तैयारी, गठित की विशेष कमेटी

US Election: ट्रंप ने शुरू की एतिहासिक जीत के भव्य शपथ ग्रहण की तैयारी, गठित की विशेष कमेटी

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया है। जो उनके भव्य शपथ ग्रहण समारोह का खाका तैयार करेगी। ट्रंप ने कहा कि चुनाव की रात हमने इतिहास लिखा।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 10, 2024 16:32 IST, Updated : Nov 10, 2024 16:32 IST
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति।
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत के बाद अपने भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। वह 20 जनवरी 2025 को शपथ लेंगे। इसके लिए ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह की योजना बनाने और अन्य आयोजनों के लिए एक समिति का गठन किया है। यह कमेटी ट्रंप के भव्य समारोह के लिए आवश्यक सभी जरूरी कदम उठाए जाने को लेकर सुझाव देगी और इस पर पूरा खाका प्रस्तुत करेगी।

ट्रंप ने  ने देश में हाल में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में भारी जीत हासिल की है। वह देश के  47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं। अब तक उन्होंने 312 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिया है। जबकि राष्ट्रपति बनने के लिए केवल 270 इलेक्टोरल मतों की जरूरत होती है। डोनाल्ड ट्रंप निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्थान लेंगे। ‘ट्रंप वेंस इनॉगरल कमेटी’ शपथ ग्रहण कार्यक्रम की योजना बनाएगी और इस समिति की सह-अध्यक्षता ट्रंप के करीबी मित्र स्टीव विटकॉफ तथा सीनेटर केली लोफ्लर करेंगे।

ट्रंप ने कहा-जनता ने दिया असाधारण सम्मान

ट्रंप ने कहा, ‘‘चुनाव की रात हमने इतिहास रच दिया और मुझे अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति निर्वाचित होने का असाधारण सम्मान प्राप्त हुआ है। इसका श्रेय देश भर के उन लाखों मेहनती अमेरिकियों को जाता है जिन्होंने हमारे ‘अमेरिका फर्स्ट’ एजेंडे का समर्थन किया।’’ उन्होंने कहा की यह समिति इस शानदार जीत का जश्न समारोह आयोजित करेगी। ट्रंप ने कहा, ‘‘ यह मेरे प्रशासन की शुरुआत होगी जो अमेरिका को फिर से महान बनाने के अपने वादों को पूरा करेगा। हम साथ मिलकर इस पल का जश्न मनाएंगे और फिर अपने लोगों के लिए काम करेंगे। (भाषा)

यह भी पढ़ें

Trump 2.0 पिछले कार्यकाल से कितना होगा अलग, दुनिया भर की टिकी निगाहें


उत्तरी गाजा में गड़गड़ाई इजरायली मिसाइलें, कम से कम 32 लोगों की मौत

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement