Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. US Election Result: कमला हैरिस ने कैंसल की अपनी स्पीच, जानें क्या संदेश भेजा

US Election Result: कमला हैरिस ने कैंसल की अपनी स्पीच, जानें क्या संदेश भेजा

US Election Result: कमला हैरिस ने हावर्ड यूनिवर्सिटी में अपनी स्पीच कैंसल कर दी है। बड़ी संख्या में लोग यहां कमला को सुनने के लिए पहुंचे थे।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: November 06, 2024 13:30 IST
US Election Result:- India TV Hindi
Image Source : REUTERS US Election Result:

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है और चुनाव के परिणाम सामने आने लगे हैं। अब तक सामने आए परिणामों में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप जीत की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, चुनाव का पूरा परिणाम सामने आने में अभी वक्त लग सकता है। लेकिन इससे पहले उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने हावर्ड यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन को रद्द कर दिया है। चुनाव के बाद कमला यहां स्पीच देने वाली थी। बता दें कि बड़ी संख्या में लोग यहां कमला को सुनने के लिए पहुंचे थे।

कमला ने भेजा संदेश

हावर्ड यूनिवर्सिटी में उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस की जगह उनके अभियान के सह-अध्यक्ष सेड्रिक रिचमंड स्टेज पर आए। उन्होंने बताया कि हमारे पास अभी भी गिनती के लिए वोट हैं। अभी भी कई राज्य हैं जहां परिणाम नहीं आए हैं। हम रात भर संघर्ष करेंगे कि हर वोट गिना जाए। आप आज रात उपराष्ट्रपति से नहीं सुनेंगे, लेकिन वह कल यहां वापस आएंगी और अपने समर्थकों व राष्ट्र को संबोधित करेंगी।

कमला के समर्थक वापस लौटे

उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस द्वारा चुनाव के बाद की स्पीच कैंसल करने के बाद उनके समर्थक हावर्ड विश्वविद्यालय परिसर से चले गए। बड़ी संख्या में समर्थकों के वापस जाने का वीडियो भी सामने आया है।

कमला को कितने इलेक्टोरल वोट मिले?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अब तक जो परिणाम सामने आए हैं उसके मुताबिक, कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए हैं। हालांकि, दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप 267 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं औक कई अन्य राज्यों में कमला से आगे चल रहे हैं। इसलिए ये अब कंफर्म हो गया है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही होंगे।

ये भी पढे़ें- US Election Result: डोनाल्ड ट्रंप बनेंगे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, US मीडिया का दावा

US Election Result: अमेरिका में सत्ता की चाबी हैं ये 7 राज्य, जानें कौन जीत रहा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement