Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. US Election 2024: ट्रंप का बड़ा बयान-"हैरिस की नीतियां अमेरिका में आर्थिक आपदा की जिम्मेदार, मैं करूंगा चमत्कार"

US Election 2024: ट्रंप का बड़ा बयान-"हैरिस की नीतियां अमेरिका में आर्थिक आपदा की जिम्मेदार, मैं करूंगा चमत्कार"

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने में सिर्फ 3 दिन का समय और रह गया है। ऐसे में ट्रंप और हैरिस ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हैरिस की नीतियों को अमेरिका की आर्थिक बर्बादी की वजह बताया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: November 04, 2024 12:46 IST
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति। - India TV Hindi
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिका में अगले सप्ताह होने वाले आम चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी एवं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की आर्थिक नीतियों को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने हैरिस की नीतियों को अमेरिका के लिए आर्थिक आपदा बताया है। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि यदि वह चुनाव जीत जाते हैं तो वह नए आर्थिक चमत्कार करेंगे। बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होना है। 

ऐसे में अब केवल 3 दिन का समय ही शेष रह गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐसे वक्त में अमेरिकी उत्पादों के निर्माण एवं उनकी खरीद को बढ़ावा देने और अमेरिकी लोगों को नौकरी देने का वादा किया। ट्रंप ने मिशिगन के डेट्रॉयट में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘हम कमला द्वारा लाई गई आर्थिक आपदा को समाप्त करेंगे और एक नए ‘ट्रंप आर्थिक चमत्कार’ की शुरुआत करेंगे।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि हैरिस के ‘‘असफल आर्थिक एजेंडे’’ ने हाल में निजी क्षेत्र की लगभग 30,000 नौकरियां और पिछले कुछ समय में विनिर्माण क्षेत्र की लगभग 50,000 नौकरियां खत्म कर दीं।

ट्रंप ने कहा-हैरिस की नीतियों से डूब रहा अमेरिका

ट्रंप ने आरोप लगाया कि हैरिस की ‘‘राष्ट्र को बर्बाद करने वाली नीतियों के कारण अमेरिकी कामगार पूरी तरह डूब रहे हैं। आप डूब रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यूक्रेन में युद्ध समाप्त कर दूंगा। यदि मैं राष्ट्रपति होता तो यह कभी शुरू ही नहीं होता। मैं पश्चिम एशिया में अराजकता को रोकूंगा। (अगर मैं राष्ट्रपति होता) सात अक्टूबर जैसी स्थिति कभी नहीं होती। मैं तृतीय विश्व युद्ध को होने से रोकूंगा।’’ हमास के चरमपंथियों ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था जिसके बाद इजराइल और फलस्तीन के बीच युद्ध शुरू हुआ। (भाषा)

यह भी पढ़ें

Israel Hezbollah War: लेबनान के गांवों पर इजरायली सेना का वज्रपात, भीषण हवाई हमले में 45 लोगों की मौत

 

महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने की इतनी खौफनाक सजा, 29 बच्चों को 90 दिनों तक नहीं दिया भोजन, अब मिलेगी मौत

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement