वाशिंगटनः अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अब महज 5 दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने बुधवार को अमेरिका के लोगों को रिझाने के लिए बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा कि वह इस आधार पर लोगों की किसी भी तरह की आलोचना से सहमति नहीं रखतीं कि वे किसे वोट देते हैं। वह राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा प्रतिद्वंद्वी पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी के संदर्भ में प्रतिक्रिया दे रही थीं।
उपराष्ट्रपति हैरिस ने कहा, ‘‘मैं सभी अमेरिका वासियों का प्रतिनिधित्व करुंगी, जिनमें वो भी शामिल हैं जो मेरे लिए वोट नहीं डालते।’’ राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट उम्मीदवार हैरिस ने तीन राज्यों में अपने अभियान की तैयारी के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में यह टिप्पणी की। उनकी टिप्पणी को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान से कुछ ही दिन पहले आए बाइडेन के बयान पर उठे विवाद को कम करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
ट्रंप के समर्थक मजबूत
मंगलवार रात उस समय विवाद शुरू हुआ जब हैरिस व्हाइट हाउस के पास एक भाषण में एकता का संदेश दे रही थीं। वहीं व्हाइट हाउस के भीतर बाइडन कुछ दिन पहले मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुई ट्रंप की रैली की आलोचना कर रहे थे, जहां एक हास्य कलाकार ने प्यूर्टो रिको को ‘तैरते कचरे का द्वीप’ कहा था। बाइडेन ने कहा, ‘‘मुझे अगर कुछ कचरा तैरता दिखाई देता है तो उनके (ट्रंप के) समर्थक हैं।’’ हालांकि बाद में राष्ट्रपति और व्हाइट हाउस ने स्पष्टीकरण दिया कि राष्ट्रपति मंच पर हुई बयानबाजी के बारे में बात कर रहे थे, ना कि ट्रंप के समर्थकों के बारे में। रिपब्लिकन समर्थकों ने बाइडेन की टिप्पणियों को लेकर दावा किया कि यह उस समय की याद दिलाती हैं जब 2016 में ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप के समर्थकों की निंदा की थी। (एपी)