Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका-भारत के रिश्तों को लेकर अमेरिकी रक्षामंत्री का नया बयान, ऑस्टिन ने बताया संबंधों का सच

अमेरिका-भारत के रिश्तों को लेकर अमेरिकी रक्षामंत्री का नया बयान, ऑस्टिन ने बताया संबंधों का सच

भारत और अमेरिका के रिश्ते किस तरह से पिछले कुछ माह में बदले या मजबूत हुए हैं, इसे लेकर अमेरिका की ओर से नया बयान सामने आया है। अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भारत और अमेरिका के मौजूदा रिश्तों की सच्चाई बताई है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: June 01, 2024 12:33 IST
पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन।- India TV Hindi
Image Source : AP पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन।

सिंगापुर: अमेरिका और भारत के रिश्तों में पिछले कुछ दिनों में हुए कई घटनाक्रमों के बाद कितना बदलाव आया है और क्या दोनों देशों के रिश्ते अभी भी स्थिर और मजबूत हैं, इसे लेकर अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन ने शनिवार को नया बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका-भारत संबंध साझा दृष्टिकोण एवं मूल्यों पर आधारित है और दोनों देशों के संबंधों की गति में और तेजी आयेगी। ‘सांगरी ला डायलॉग’ में ऑस्टिन ने द्विपक्षीय संबंधों के बारे में एक प्रतिनिधि के प्रश्न के उत्तर में यह टिप्पणी की। हर साल सिंगापुर में आयोजित होने वाला ‘सांगरी ला डायलॉग’ एशिया का एक प्रमुख रक्षा सम्मेलन है।

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने प्रतिनिधियों से कहा, ‘‘फिलहाल भारत के साथ जो हमारा संबंध है, वह पहले जितना ही अच्छा या उससे भी बेहतर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम भारत में बख्तरबंद वाहनों का सह-उत्पादन कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि इस परियोजना में अच्छी प्रगति हुई है। ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका-भारत संबंध साझा दृष्टिकोण एवं मूल्यों पर आधारित है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं मानता हूं कि जो गति मुझे नजर आती है, वह न केवल बनी रहने वाली है बल्कि एक वक्त पर इसमें तेज भी आएगी।’’ हिंद-प्रशांत क्षेत्र के संबंध में ऑस्टिन ने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में अपने मित्रों के साथ मिलकर हम राष्ट्रीय बाधाओं को तोड़ रहे हैं तथा अपने रक्षा उद्योग को बेहतर तरीके से एकीकृत कर रहे हैं।’’ उन्होंने आश्वासन दिया कि अमेरिका हिंद-प्रशंत क्षेत्र में अहम भूमिका निभाता रहेगा।

हिंद प्रशांत से लेकर दक्षिण चीन सागर तक भारत अमेरिका का अहम रणनीतिक साझीदार

भारत हिंद प्रशांत से लेकर दक्षिण चीन सागर तक अमेरिका का रणनीतिक साझीदार है। हिंद प्रशांत एक जैव-भौगोलिक क्षेत्र है जिसमें हिंद महासागर, पश्चिमी एवं मध्य प्रशांत सागर शामिल हैं। उसमें दक्षिण चीन सागर भी शामिल है। चीन लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर क्षेत्र पर अपना दावा करता है। हालांकि ताइवान, ब्रूनेई, मलेशिया और वियतनाम भी उसके कुछ हिस्सों पर दावा करते हैं। अमेरिका, भारत एवं कई अन्य वैश्विक शक्तियां संसाधनों के लिहाज से संपन्न इस क्षेत्र में चीन के बढ़ते सैन्य दबदबे के आलोक में मुक्त एवं खुला हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने की जरूरत पर जोर देती रही हैं। ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका रक्षा उद्योग जापान समेत इस क्षेत्र के देशों के साथ हाथ मिला रहा है। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

सीरिया में तुर्की ने किया घातक ड्रोन हमला, एयरस्ट्राइक में अमेरिका समर्थित चार लड़ाके ढेर


न्यूयॉर्क के ‘ब्रुकलिन’ संग्रहालय में फिलिस्तीन समर्थकों ने बोला धावा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement