अमेरिका में 15 वर्ष के किशोर को अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, जुर्म जानकर कांप उठेगा कलेजा
अमेरिका में 15 वर्ष के किशोर को अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, जुर्म जानकर कांप उठेगा कलेजा
अमेरिका की एक अदालत ने अपराध के मामले में 15 वर्षीय किशोर को सबसे खौफनाक सजा सुनाई है। इस किशोर को 4 छात्रों की हत्या का दोषी ठहराया गया है। किशोर के अपराध को देखते हुए अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
जुर्म की दुनिया में आज अमेरिका से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। संभवतः यह पहली बार है जब किसी किशोर को अपराधों के लिए इतनी बड़ी सजा का ऐलान किया गया है। अमेरिकी अदालत ने एक मामले में 15 वर्षीय किशोर को उसके जघन्यतम अपराधों के लिए फैसला सुनाया तो कोर्ट में मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। किशोर और उसके वकील ने शायद इतनी बड़ी सजा की परिकल्पना भी नहीं की रही होगी। मगर अदालत ने किशोर के क्रूरतम जुर्म को देखते हुए उसकी उम्र का लिहाज किए बिना बेबाकी से अपना फैसला सुनाया तो वहां मौजूद लोगों की रूह कांप उठी। इस किशोर के जुर्म के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे कि आखिर इस उम्र में वह इतना बड़ा अपराध भला कैसे कर सकता है?...मगर यह सच है। आइए अब आपको पूरा मामला बताते हैं।
दरअसल अमेरिकी अदालत ने जिस जुर्म में किशोर को आजीवन कारावास दिया है, वह अपराध ही बेहद डरावना है। इसलिए मामले पर सुनवाई करते हुए अमेरिका के पोंटियाक में एक न्यायाधीश ने इतनी कठोर सजा का ऐलान किया। दोषी किशोर पर अमेरिका के ऑक्सफॉर्ड हाई स्कूल में चार छात्रों की हत्या करने और अन्य के मन में भय पैदा करने के लिए यह सजा दी गई। यह किशोर मिशिगन का है। शुक्रवार को अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
बचाव पक्ष की दलीलें खारिज
कोर्ट ने किशोर के क्रूर अपराध को सजा सुनाते वक्त ध्यान में रखा इसलिए बचाव पक्ष की सभी दलीलों को खारिज कर दिया। न्यायाधीश क्वामे रोवे ने कम सजा देने की बचाव पक्ष के वकीलों के अनुरोध खारिज करते कहा कि एंथनी क्रुंबले (17) को पेरोल का अवसर न दिया जाए। वर्ष 2021 में अपने स्कूल में हमले के दौरान क्रुंबले की उम्र 15 वर्ष थी। क्रूंबले ने सजा सुनाए जाने से पहले कहा, “मैंने जो तय किया था, वह किया। मैं खुद को रोक नहीं सका। मैंने भयावह चीजें कीं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्शन