Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. रूस को लेकर बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका, चीन के उच्च सलाहकारों के बीच बैठक होगी

रूस को लेकर बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका, चीन के उच्च सलाहकारों के बीच बैठक होगी

व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली हॉर्न ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीनी विदेश नीति के वरिष्ठ सलाहकार यांग जिएची के बीच वार्ता ‘‘हमारे दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा का प्रबंधन करने और यूक्रेन युद्ध के क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा प्रभाव पर चर्चा करने के प्रयासों पर केंद्रित होगी।’’

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 13, 2022 21:13 IST
US and China Flag
Image Source : AP FILE PHOTO US and China Flag

Highlights

  • व्हाइट हाउस ने चीन पर झूठे रूसी दावों को फैलाने का आरोप लगाया है
  • रूस और यूक्रेन के बीच लगातार जारी है युद्ध

वाशिंगटन: यूक्रेन युद्ध पर रूस द्वारा प्रसारित की जा रही गलत खबरों को चीन के बढ़ावा देने संबंधी अमेरिका की चिंता के बीच राष्ट्रपति जो. बाइडन सोमवार को रोम में एक वरिष्ठ चीनी अधिकारी के साथ बातचीत के लिए अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को भेजेंगे। व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली हॉर्न ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीनी विदेश नीति के वरिष्ठ सलाहकार यांग जिएची के बीच वार्ता ‘‘हमारे दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा का प्रबंधन करने और यूक्रेन युद्ध के क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा प्रभाव पर चर्चा करने के प्रयासों पर केंद्रित होगी।’’

व्हाइट हाउस ने चीन पर झूठे रूसी दावों को फैलाने का आरोप लगाया है कि यूक्रेन अमेरिका के समर्थन से रासायनिक और जैविक हथियार प्रयोगशाला चला रहा है। सुलिवन ने रविवार को एनबीसी के ‘‘मीट द प्रेस’’ में कहा कि चीन और अन्य देशों को रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को कम करने में मदद करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए और अमेरिका ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अन्य देशों को रूसी अर्थव्यवस्था को मजबूत नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि न तो चीन और न ही कोई और रूस को इस नुकसान की भरपाई कर सके।’’ रूसी दावे को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने भी उठाया था, जिन्होंने दावा किया था कि 26 जैव-प्रयोगशालाएं और संबंधित केन्द्र हैं ‘‘जिन पर अमेरिकी रक्षा विभाग का पूर्ण नियंत्रण है।’’

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि उसे इस तरह के आरोपों का समर्थन करने वाली कोई जानकारी नहीं मिली है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने इन दावों को आधारहीन बताया था। सुलिवन ने सीबीएस पर ‘‘फेस द नेशन’’ कार्यक्रम में कहा था कि रासायनिक और जैविक युद्ध पर रूसी बयानबाजी एक संकेत है कि वास्तव में रूस ऐसा करने के लिए कहीं आधार तैयार नहीं कर रहा हो। सुलिवन और यांग के बीच पिछली बैठक स्विट्जरलैंड में हुई थी। सुलिवन के रोम की यात्रा के दौरान इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के राजनयिक सलाहकार लुइगी मैटियोलो से भी मिलने का कार्यक्रम 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement