Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अब बांग्लादेश की निकलेगी सारी हेकड़ी! ट्रंप प्रशासन के साथ एस जयशंकर की हुई बात

अब बांग्लादेश की निकलेगी सारी हेकड़ी! ट्रंप प्रशासन के साथ एस जयशंकर की हुई बात

बांग्लादेश के पापों का घड़ा भर चुका है। अमेरिका में सत्ता बदलते ही अब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुर्म का हिसाब लिए जाने की आशंका ने मोहम्मद यूनुस सरकार के अंदर भूचाल ला दिया है। ट्रंप के शपथ ग्रहण करते ही भारत ने इस मुद्दे पर उनके मंत्रियों से बात की है, लेकिन ब्यौरे को गुप्त रखा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 23, 2025 08:56 am IST, Updated : Jan 23, 2025 10:28 am IST
वाशिंगटन में ट्रंप प्रशासन के मंत्रियों के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर। - India TV Hindi
Image Source : PTI वाशिंगटन में ट्रंप प्रशासन के मंत्रियों के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर।

वाशिंगटन: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के कमान संभालते ही बांग्लादेश में खलबली मच गई है। भारत ने ट्रंप प्रशासन के सामने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा जोर-शोर से उठाया है। संकेत मिल रहे हैं कि ट्रंप प्रशासन जल्द ही बांग्लादेश पर इस बाबत सख्त कार्रवाई कर सकता है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि उन्होंने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज के साथ संक्षिप्त चर्चा की है।

हालांकि जयशंकर ने वार्ता का पूरा ब्यौरा बताना उचित नहीं समझा। इससे भी लग रहा है कि अमेरिका बांग्लादेश पर कोई कड़ी कार्रवाई कर सकता है। जयशंकर ने भारतीय पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘हां हमने बांग्लादेश पर संक्षिप्त चर्चा की। मगर मुझे नहीं लगता कि उसके बारे में ज्यादा जानकारी देना उचित होगा।’’ दरअसल उनसे सवाल किया गया था कि क्या रूबियो और वाल्ट्ज के साथ बैठक के दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ बर्ताव के मुद्दे पर चर्चा हुई थी जिस पर उन्होंने यह जवाब दिया।

यूनुस सरकार में हिंदुओं पर हो रहा जुल्म

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद से ही ढाका में हिंदुओं पर जुल्म ढाया जा रहा है। मोहम्मद यूनुस की सरकार हिंदुओं पर हो रहे इस अत्याचार के खिलाफ पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है। 5 अगस्त के बाद से बांग्लादेश में सैकड़ों हिंदुओं के घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों को आग के हवाले किया जा चुका है। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाएं भी रिपोर्ट की गई हैं। मगर बांग्लादेश की सरकार इन अत्याचारों पर पर्दा डालती आई है। इन तमाम मुद्दों पर अब ट्रंप प्रशासन की ओर से कार्रवाई किए जाने की उम्मीद की जा रही है। 

इन मुद्दों पर भी हुई बात

जयशंकर ने कहा कि अमेरिका में भारतीय वाणिज्य दूतावासों पर हमलों या यहां भारतीय राजनयिकों को खतरे के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस अवसर पर उन मुद्दों को नहीं उठाया।’’ जयशंकर ने कहा, ‘‘लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि सैन फ्रांसिस्को में हमारे वाणिज्य दूतावास पर हमला बहुत ही गंभीर मामला है। यह ऐसा मामला है जिसके लिए हम जवाबदेही की उम्मीद करते हैं और चाहते हैं कि जिसने यह हमला किया है, उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाए।’’ पिछले दो वर्षों में अमेरिकी अदालतों में आए दो मामलों - एक पूर्व भारतीय अधिकारी के खिलाफ और दूसरा एक भारतीय कारोबारी के खिलाफ, के बारे में पूछे जाने पर जयशंकर ने कहा, ‘‘इन मामलों को नहीं उठाया (बैठक के दौरान) गया। (भाषा)

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement