Thursday, March 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. तालिबान को अमेरिका ने दिया बड़ा झटका, कहा-"अफगानिस्तान के कोष पर उसका कोई कानूनी अधिकार नहीं"

तालिबान को अमेरिका ने दिया बड़ा झटका, कहा-"अफगानिस्तान के कोष पर उसका कोई कानूनी अधिकार नहीं"

अमेरिका ने तालिबान को बड़ा सदमा दे दिया है। अमेरिकी निगरानी संस्था ने कहा कि तालिबानी शासन को अफगानिस्तान के अरबों डॉलर के इस्तेमाल करने का कानूनी अधिकार नहीं है, क्योंकि वह वैश्विक आतंकवादी सूची में है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 01, 2025 16:38 IST, Updated : Feb 01, 2025 16:38 IST
तालिबान नेता (प्रतीकात्मक फोटो)
Image Source : AP तालिबान नेता (प्रतीकात्मक फोटो)

काबुल: अफगानिस्तान को अमेरिका ने बड़ा झटका दिया है। एक निगरानी संस्था ने अफगानिस्तान को दी जाने वाली अमेरिकी सहायता पर कहा है कि तालिबान का देश के अरबों डॉलर के कोष पर कोई कानूनी अधिकार नहीं है, क्योंकि उसे वैध सरकार के रूप में मान्यता नहीं मिली है और वह प्रतिबंधों के अधीन है। अफगानिस्तान पुनर्निर्माण के लिए विशेष महानिरीक्षक ने शुक्रवार को जारी अपनी नवीनतम रिपोर्ट में यह भी कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन और कांग्रेस (अमेरिकी संसद) अफगानिस्तान के लिए निर्धारित लगभग चार अरब डॉलर को अमेरिकी सरकार की ‘‘देखरेख और नियंत्रण’’ में वापस करने पर विचार कर सकते हैं।

महानिरीक्षक के मुताबिक 2022 में, अमेरिका ने अफगान केंद्रीय बैंक की 3.5 अरब डॉलर की संपत्ति को अफगान लोगों के लिए स्विस आधारित कोष में स्थानांतरित कर दिया जिसे अमेरिका में रोककर रखा गया था। तब से यह कोष बढ़कर लगभग चार अरब डॉलर हो गया है। हालांकि, अफगान लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए इस कोष से कोई भुगतान नहीं किया गया है जबकि इस कोष का उद्देश्य उनकी ओर से अर्थव्यवस्था की रक्षा करना और स्थिरता लाना है।

तालिबान वैश्विक आतंकवादी सूची में हैं

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘तालिबान यह धनराशि चाहता है, लेकिन उसके पास इन पर कोई कानूनी अधिकार नहीं है, क्योंकि उसे अफगानिस्तान की सरकार के रूप में अमेरिका द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है, वे अमेरिका की विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी सूची में हैं, और अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के अधीन हैं।’’ यह रिपोर्ट ट्रंप के उस निर्णय के बाद आई है जिसमें उन्होंने विदेशी सहायता पर 90 दिनों तक रोक लगा दी है, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि यह सहायता उनके नीतिगत लक्ष्यों के अनुरूप है या नहीं।  (एपी)

यह भी पढ़ें

 

मध्य अमेरिका के दौरे पर जाएंगे ट्रंप के विदेश मंत्री मार्को रूबियो, पनामा नहर और इमिग्रेशन पर होगा फोकस
 

Israel Hamas War: हमास ने 2 और इजरायली बंधकों को छोड़ा, बदले में रिहा होंगे सैकड़ों फिलिस्तीनी

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement