लाल सागर में दूसरे देशों की जहाजों को एंटीशिप मिसाइल से निशाना बना रहे हूती आतंकियों पर अमेरिका ने बड़ा हमला किया है। अमेरिकी सेना ने लाल सागर में हूती आतंकियों की एंटीशिप बैलिस्टिक मिसाइल वाली जहाज पर मिसाइल हमला किया है। इससे पहले यमन में हूती आतंकियों के कई ठिकानों को भी अमेरिकी सेना ड्रोन हमले में उड़ा चुकी है। ब्रिटेन भी हूती आतंकियों पर कई हमले कर चुका है। मगर हूतियों ने अब भी लाल सागर में आतंक का कारण बने हैं।
अमेरिकी सेना ने मंगलवार को यमन में हूती नियंत्रित हिस्से में एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलों के खिलाफ नए हमले किए। बता दें कि हूतियों ने हाल में लाल सागर में ग्रीक स्वामित्व वाले जहाज पर मिसाइल हमला किया था। नवंबर 2023 से ही हूतियों ने लाल सागर क्षेत्र में जहाजों पर हमले करना जारी रखा है। ईरान-सहयोगी हूती मिलिशिया के हमलों ने लाल सागर के जरिये कारोबार कर रही कई देशों की कंपनियों के कारोबार को प्रभावित किया है। हूतियों के हमलों ने दुनिया की प्रमुख शक्तियों को चिंतित कर दिया है।
फिलिस्तीनियों के लिए जंग लड़ रहे हूतिये
हूतियों का कहना है कि वह फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। इजरायल-हमास युद्ध आरंभ होने के बाद गाजा में इजरायली हमले का हूती विद्रोही लगातार विरोध कर रहे हैं। मगर युद्ध विराम नहीं होने पर हूतियों ने इजरायली ठिकानों को निशाना बनाना शुरू किया है। इसी कड़ी में इजरायल से संबंद्ध जहाजों को लाल सागर में वह लगातार निशाना बना रहे हैं।