Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पुलिस की गिरफ्त में आया UnitedHealthcare के CEO का हत्‍यारा, फर्जी ID और पिस्टल बरामद

पुलिस की गिरफ्त में आया UnitedHealthcare के CEO का हत्‍यारा, फर्जी ID और पिस्टल बरामद

यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए शख्स के पास से पुलिस को एक पिस्टल और फर्जी आईडी भी मिली है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 11, 2024 13:22 IST, Updated : Dec 11, 2024 13:32 IST
Altoona Police officer Tyler Frye, center, speaks during a press conference regarding the arrest of - India TV Hindi
Image Source : AP Altoona Police officer Tyler Frye, center, speaks during a press conference regarding the arrest of suspect Luigi Mangione

UnitedHealthcare CEO Murder: अमेरिका के न्यूयॉर्क में दिसंबर की शुरुआत में हत्याकांड की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था। यूनाइटेड हेल्थकेयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ब्रायन थॉम्पसन की चार दिसंबर को मैनहट्टन शहर स्थित एक होटल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को अब इस केस में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हत्या के आरोप में 26 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। 

पिस्टल और फर्जी ID बरामद

पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया है उस शख्स का नाम लुइगी मैंगियोन है। मैंगियोन उस वक्त गिरफ्त में आया जब पेंसिल्वेनिया के एक मैकडॉनल्ड्स में एक ग्राहक ने उसे नीला मास्क पहने हुए देखा। शक होने पर उसने (ग्राहक ने) इसकी सूचना स्टाफ को दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शख्स को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि वह एक शूटर है। पुलिस को लुइगी के पास से एक एक पिस्टल और एक साइलेंसर मिला, इसके साथ उसके पास से होटल में कमरा लेने के लिए इस्तेमाल की गई फर्जी ID भी मिली। 

थॉम्पसन को नहीं करता था पसंद

लुइगी मैंगियोन हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले हवाई में रह रहा था। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि उसकी पहचान बिल्कुल वैसे ही शख्स से हुई है, जिसे हम खोज रहे थे। उसके पास से कुछ ऐसा भी मिला है जिससे पता चलता है कि वह ब्रायन थॉम्पसन को पसंद नहीं करता था। आरोपी की सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चला है कि वह कैलिफोर्निया में डेटा इंजीनियर के रूप में काम कर चुका है। साल 2023 में उसने नौकरी छोड़ दी थी। 

चार दिसंबर की सुबह मारी गई थी गोली

पुलिस ने बताया कि 50 साल के व्यक्ति को होटल हिल्टन के बाहर सुबह करीब पौने सात बजे गोली मारी गई थी, उसके बाद हमलावर फरार हो गया था। घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। जब यह जानकारी सामने आई की मारा गया व्यक्ति कोई आम आदमी नहीं, बल्कि यूनाइटेड हेल्थकेयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी है तो हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ‘यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप इंक’ की बीमा शाखा ‘यूनाइटेड हेल्थकेयर’ की चार दिसंबर सुबह न्यूयॉर्क शहर में निवेशकों के साथ वार्षिक बैठक होनी थी, इसलिए वह यहां आए हुए थे।

यह भी पढ़ें:

डोनाल्ड ट्रंप ने उड़ाया जस्टिन ट्रूडो का मजाक, जो कहा वो जानकर आप भी हंस पड़ेंगे

इजरायल के एक्शन से सकते में दुनिया, हवाई हमलों के बाद अब सीरिया की नौसेना को किया ध्वस्त

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement