Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Twitter ने अब इस कामेडियन के Account को कर दिया Suspend, जानें Elon Musk को क्यों आया गुस्सा

Twitter ने अब इस कामेडियन के Account को कर दिया Suspend, जानें Elon Musk को क्यों आया गुस्सा

Twitter suspends comedian Cathygriffin's account : ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने अब एक और सेलिब्रिटी के एकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। कॉमेडियन ने एकाउंट से अपना नाम हटाकर ट्विटर के ब्लू टिक के साथ एलन मस्क का नाम जोड़ दिया था। ट्विटर ने इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए आरोपी के एकाउंट को सस्पेंड कर दिया।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 07, 2022 13:04 IST, Updated : Nov 07, 2022 13:43 IST
कैथी ग्रैफिन (फाइल फोटो)
Image Source : INTERNET MEDIA कैथी ग्रैफिन (फाइल फोटो)

Twitter suspends comedian Cathygriffin's account : ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने अब एक और सेलिब्रिटी के एकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। कॉमेडियन ने एकाउंट से अपना नाम हटाकर ट्विटर के ब्लू टिक के साथ एलन मस्क का नाम जोड़ दिया था। ट्विटर ने इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए आरोपी के एकाउंट को सस्पेंड कर दिया। अभी हाल ही में ट्विटर ने एक और ऐसे ही एकाउंट को सस्पेंड किया था, जिसमें आरोपी ने अपने ब्ल्यू टिक एकाउंट के आगे एलन मस्क का नाम जोड़कर कई आपत्तिजनक ट्वीट किया था। आरोपी ने भोजपुरी में "कमरिया करे लपालप, लॉलीपाप लागे लू" जैसे कई ट्वीट भी किए थे। अब एक हफ्ते में एलन मस्क के नाम से ट्वीट करे वाले दूसरे एकाउंट को भी सस्पेंड किया गया है।

इस बार अमेरिका की मशहूर कॉमेडियन और अभिनेत्री कैथीग्रिफिन का एकाउंट ट्विटर ने सस्पेंड किया है। 62 वर्षीय ग्रिफिन ने अपना प्रोफ़ाइल नाम बदलकर मस्क रख लिया था और ट्वीट कर रही थीं। इसके बाद सोशल मीडिया साइट (ट्विटर) से उन्हें तुरंत प्रतिबंधित कर दिया गया। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल में अपना @kathygriffin नाम दिखाने के बावजूद, उसके नीले चेकमार्क के साथ Elon Musk@kathygriffin कर लिया था। इसी ट्विटर हैंडल से वह ट्वीट कर रही थीं। इसके बाद उनके एकाउंट को ट्विटर के नियमों के खिलाफ मानते हुए सस्पेंड किया गया।

एलन मस्क ने दूसरे के एकाउंट को अपना दर्शाने पर दी है चेतावनी

स्पेसएक्स के संस्थापक व ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कई दिन पहले ही यह ऐलान किया था कि किसी दूसरे के एकाउंट को अपना दिखाने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एलन मस्क ने रविवार रात लिखा, "आगे बढ़ते हुए, स्पष्ट रूप से 'पैरोडी' निर्दिष्ट किए बिना प्रतिरूपण में शामिल होने वाले किसी भी ट्विटर हैंडल को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा।" इससे पहले भी हमने निलंबन को लेकर चेतावनी जारी की थी, लेकिन अब जब हम व्यापक सत्यापन शुरू कर रहे हैं, तो कोई चेतावनी नहीं होगी। यह स्पष्ट रूप से ट्विटर ब्लू पर साइन अप करने की शर्त के रूप में पहचाना जाएगा।" यानि मस्क का संदेश साफ है कि अपने नाम के अतिरिक्त ट्विटर पर किसी और का नाम एडिट कर दर्शाया या कुछ पोस्ट किया तो आपका एकाउंट सस्पेंड हो सकता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement