Thursday, February 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने की पाकिस्तान पर आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक, रोक दी सभी प्रकार की विदेशी सहायता

ट्रंप ने की पाकिस्तान पर आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक, रोक दी सभी प्रकार की विदेशी सहायता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका दिया है। ट्रंप ने बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान को भी दी जाने वाली सभी तरह की सहायताओं पर रोक लगा दी है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 29, 2025 6:49 IST, Updated : Jan 29, 2025 6:49 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ
Image Source : AP अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ

इस्लामाबाद: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालते ही पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। ट्रंप के एक शासकीय आदेश के बाद पाकिस्तान को दी जाने वाली विदेशी सहायता तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। इसे पाकिस्तान पर अमेरिका की बड़ी आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक माना जा रहा है। पाकिस्तान को दी जाने वाली सभी तरह की सहायताओं का अब पुन: मूल्यांकन कराया जा रहा है। मंगलवार को एक खबर में यह जानकारी दी गई।

पाकिस्तान के जियो न्यूज की खबर के अनुसार ट्रंप के इस कदम से पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका लगा है। अमेरिका की ओर से तत्काल सहायता रोके जाने से पाकिस्तान में ‘संयुक्त राज्य अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी’ (यूएसएआईडी) की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं तत्काल रुक गई हैं, जिनमें सांस्कृतिक संरक्षण के लिए राजदूत कोष (एएफसीपी) भी शामिल है, जो सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और सुरक्षा को बढ़ावा देने का प्रमुख कार्यक्रम है।

ट्रंप ने किया पाकिस्तान पर आर्थिक कुठाराघात

राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान पर आर्थिक कुठाराघात करते हुए उसे दी जाने वाली सारी सहायताओं को रोक दिया है।  खबर में कराची स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अमेरिका ने ट्रंप द्वारा जारी एक शासकीय आदेश के अनुरूप पाकिस्तान को दी जाने वाली विदेशी सहायता को पुन: मूल्यांकन के लिए रोक लिया है। अपने पहले कार्यकाल में भी ट्रंप ने पाकिस्तान को आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के चलते उसे फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे सूची में डाल दिया था। (भाषा) 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement