Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने नक्शा शेयर कर कनाडा को दिखाया अमेरिकी राज्य, लिखा-"Oh Canada"...ट्रूडो ने दिया ये रिएक्शन

ट्रंप ने नक्शा शेयर कर कनाडा को दिखाया अमेरिकी राज्य, लिखा-"Oh Canada"...ट्रूडो ने दिया ये रिएक्शन

Trump shared map showed Canada as an American state wrote Oh Canada Trudeau reaction no chance

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 08, 2025 10:55 IST, Updated : Jan 08, 2025 11:10 IST
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्वारा शेयर किया गया नक्शा।
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्वारा शेयर किया गया नक्शा।

पाम बीच(फ्लोरिडा): अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया नक्शा शेयर कर कनाडा को अमेरिका के 51वें राज्य के रूप में दिखाया है। इससे बवाल मच गया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल "ट्रुथ सोशल" पर कनाडा को अमेरिकी राज्य के तौर पर दिखाया है। उन्होंने उसके आगे "Oh Canada" (ओह कनाडा) लिखा है। ट्रंप की इस पोस्ट से कनाडा में खलबली मच गई है। कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप के इस कदम के बाद कड़ा रिएक्शन दिया है। 

बता दें कि पूर्व में डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो को यह ऑफर दिया था कि वह कनाडा को अमेरिका के 51वें राज्य के रूप में विलय कर दें। इससे कनाडा की अर्थव्यवस्था कई गुना तेज रफ्तार से बढ़ेगी। ट्रंप ने इसके साथ ही ट्रूडो को कनाडा राज्य का गवर्नर बनाने का भी ऑफर दिया था। मगर ट्रूडो ने इस पर हामी नहीं भरी थी। ऐसा नहीं करने पर ट्रंप कई बार कनाडा पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की धमकी भी दे चुके हैं। तब से अमेरिका और कनाडा के बीच तनाव चल रहा है। इन विवादों के बीच डोनाल्ड ट्रम्प ने नया अमेरिकी मानचित्र साझा करके फिर से बवाल मचा दिया है।

कनाडा के खिलाफ ‘‘आर्थिक बल’’ का प्रयोग करेंगे ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह कनाडा को अमेरिका का भाग बनाने के लिए ‘‘आर्थिक बल’’ का भी प्रयोग करेंगे। ट्रंप की इस टिप्पणी पर कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई। फ्लोरिडा के ‘मार-ए-लागो’ (ट्रंप का निजी रिजॉर्ट एवं क्लब) में पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या वह कनाडा को देश के अधीन करने और उसे हासिल करने के लिए सैन्य बल का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहे हैं, तो इस पर ट्रंप ने कहा, ‘‘नहीं।’’ पिछले कुछ हफ्तों से ट्रंप ने जोर देकर कहा है कि वह कनाडा को अमेरिका का हिस्सा और उसका 51वां राज्य बनाना चाहते हैं। कई बार वे ट्रूडो का मजाक उड़ाते हुए उन्हें कनाडा का गवर्नर कह चुके हैं। ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं आर्थिक बल का उपयोग करूंगा क्योंकि कनाडा और अमेरिका के लिए यह वास्तव में एक बड़ी बात होगी।

कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहतर

ट्रंप ने कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाने की इच्छा जाहिर करते कहा कि आप इससे उस कृत्रिम रूप से खींची गई रेखा से छुटकारा पा सकते हैं और देख सकते हैं कि यह कैसी दिखती है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बहुत बेहतर होगा। मत भूलिए, हम मूल रूप से कनाडा की रक्षा करते हैं।’’ बता दें कि ट्रूडो ने एक दिन पहले कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

ट्रूडो ने दिया सख्त रिएक्शन

जस्टिन ट्रूडो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा।’’ ट्रूडो ने कहा, ‘‘एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने के नाते दोनों देशों के लोगों को लाभ होता है।’’ ट्रंप ने कहा कि वह कनाडा के लोगों से प्यार करते हैं, लेकिन अमेरिका अब कनाडा को वित्तीय सहायता नहीं दे सकता। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कनाडा के लोगों से प्यार करता हूं, वे महान हैं। लेकिन हम इसे बचाने के लिए और कनाडा की देखभाल के लिए हर साल सैकड़ों अरबों डॉलर खर्च कर रहे हैं। हम व्यापार घाटे में भारी नुकसान उठा रहे हैं। हमें उनकी कारों की जरूरत नहीं है। आप जानते हैं, वे हमारी 20 प्रतिशत कारें बनाते हैं। हमें इसकी जरूरत नहीं है। ”

ट्रंप ने दी एक और धमकी

कनाडा के खिलाफ आर्थिक बल इस्तेमाल करने के साथ ही ट्रंप ने कनाडा को एक और धमकी दी है। ट्रंप ने कहा, ‘‘वे हमें जो लाखों कारें भेजते हैं उससे वे बहुत पैसा कमाते हैं। वे हमें बहुत सी अन्य चीजें भेजते हैं जिनकी हमें जरूरत नहीं है। हमें उनकी कारों की जरूरत नहीं है और हमें अन्य उत्पादों की भी जरूरत नहीं है। हमें उनके दूध की जरूरत नहीं है। हमारे पास बहुत सारा दूध है। हमारे पास बहुत सारी चीजें हैं और हमें इनमें से किसी की भी जरूरत नहीं है।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘मैंने कहा कि अगर आप एक राज्य बनते हैं तो यह ठीक है, लेकिन अगर आप कोई दूसरे देश हैं तो हम ऐसा नहीं करना चाहते। हम यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ भी ऐसे संबंध नहीं रखेंगे। ईयू के साथ हमारा व्यापार घाटा 350 अरब अमेरिकी डॉलर है। वे हमारी कारें नहीं लेते, वे हमारे कृषि उत्पाद नहीं लेते, वे कुछ भी नहीं लेते। इसलिए, हम उनके साथ भी ऐसे संबंध नहीं रखेंगे।’ (इनपुट-एजेंसी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement