Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप अवैध प्रवासियों को दिखाएंगे बाहर का रास्ता, जानें कौन हैं "टॉम होमन" जिसे सौंपी गई यह बड़ी जिम्मेदारी

ट्रंप अवैध प्रवासियों को दिखाएंगे बाहर का रास्ता, जानें कौन हैं "टॉम होमन" जिसे सौंपी गई यह बड़ी जिम्मेदारी

अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अपने शपथग्रहण से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के वादों के मुताबिक टीम का चुनाव शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने अवैध प्रवासियों के सबसे बड़े निर्वासन अभियान के लिए टॉम होमन को जिम्मा सौंपा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: November 12, 2024 13:31 IST
टॉम होमन, ट्रंप ने जिन्हें सौंपी है बॉर्डर जार की कमान। - India TV Hindi
Image Source : AP टॉम होमन, ट्रंप ने जिन्हें सौंपी है बॉर्डर जार की कमान।

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत दर्ज कर इतिहास रचने वाले डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही एक और रिकॉर्ड दर्ज कराने की राह पर हैं। अपने चुनावी अभियान के दौरान अवैध प्रवासियों के निर्वासन की गारंटी लेने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने अभी से अपने इस अभियान की तैयारी शुरू कर दी है। दुनिया का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान चलाने की प्लानिंग कर चुके डोनाल्ड ट्रंप ने इसके लिए टॉम होमन को जिम्मा सौंपा है। आइये अब आपको बताते हैं कि "टॉम होमन" कौन हैं, ट्रंप ने जिन्हें "बॉर्डर जार" भी कहा जाता है। 

अवैध प्रवासी अमेरिका में सबसे बड़ी समस्या बने हुए हैं। लिहाजा ट्रंप ने इस मुद्दे को चुनावों के दौरान जोर-शोर से उठाया था। अगर ट्रंप ने यह पॉलिसी लागू कि तो विभिन्न देशों के करीब 20 लाख लोग इस निर्वासन अभियान की चपेट में आएंगे। इसमें लाखों भारतीय भी शामिल हो सकते हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) के निदेशक टॉम होमन को "सीमा ज़ार" के रूप में नियुक्त करेंगे जो देश की सीमाओं के प्रभारी होंगे।

अवैध एलियंस (प्रवासियों) को भेजेंगे वापस

ट्रंप ने रविवार देर रात अपनी ट्रुथ सोशल साइट पर लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व आईसीई निदेशक और सीमा नियंत्रण के दिग्गज टॉम होमन हमारे देश की सीमाओं के प्रभारी होंगे। इस दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि दक्षिणी, उत्तरी सीमाओं,  "समुद्री और विमानन सुरक्षा" की देखरेख के अलावा होमन "अवैध एलियंस को उनके मूल देश में वापस भेजने के भी प्रभारी होंगे। बता दें कि अवैध प्रवासी ट्रंप के एजेंडे का एक केंद्रीय हिस्सा हैं। 

टॉम होमन कौन है?

थॉमस डी होमन एक अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारी हैं, जिन्होंने जनवरी 2017 से जून 2018 तक अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) के कार्यवाहक निदेशक के रूप में कार्य किया। डोनाल्ड ट्रम्प के पिछले प्रशासन के दौरान टॉम होमन आईसीई के कार्यवाहक निदेशक के रूप में महत्वपूर्ण व्यक्ति थे। 2018 में सेवानिवृत्त होने से पहले उन्हें सख्त आव्रजन प्रवर्तन की मजबूत वकालत के लिए मान्यता मिली। वह बिना दस्तावेज वाले आप्रवासियों को निर्वासित करने के बारे में मुखर थे और उन्होंने एक ऐसी प्रणाली का निरीक्षण किया, जिसने रिकॉर्ड संख्या में आप्रवासी बच्चों को अमेरिकी हिरासत में रखा। होमन ने "शून्य सहनशीलता" आव्रजन नीति का बचाव किया, जिसके तहत हिरासत और निर्वासन कार्यवाही के दौरान परिवार के सदस्यों को अलग कर दिया गया था।

अवैध प्रवासियों का परिवार समेत होगा निष्कासन

टॉम ने एक साक्षात्कार में कहा कि इस बार पूरे अवैध प्रवासियों के पूरे परिवार को एक साथ निर्वासित किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध आप्रवासन को संबोधित करने के प्रयासों पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जाएगा। हालांकि इसके लिए बनाई जाने वाली विशिष्ट योजनाएं और इस पर आने वाली लागत अभी भी स्पष्ट नहीं हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान का मतलब यह नहीं है कि यहां आस-पड़ोस का व्यापक सफाया होने जा रहा है। यहां यातना शिविरों का निर्माण नहीं करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है। उनका कहना था कि केवल बिना दस्तावेज वाले आप्रवासियों को "डरना चाहिए"।

ट्रम्प की सामूहिक निर्वासन योजना क्या है?

राष्ट्रपति चुनावों के लिए प्रचार के दौरान, ट्रम्प ने सत्ता में लौटने पर लाखों गैर-दस्तावेज अप्रवासियों को अमेरिका से बाहर निकालने की कसम खाई थी। उन्होंने जुलाई में कहा था, "जैसे ही मैं राष्ट्रपति पद की शपथ लूंगा, हम अपने देश के इतिहास में सबसे बड़ा निर्वासन अभियान शुरू करेंगे।" अपने विजयी भाषण में, ट्रम्प ने कहा कि वह अमेरिकी सीमाओं को सील कर देंगे और जो लोग देश में आना चाहते हैं उन्हें "कानूनी रूप से" ऐसा करना होगा। उनकी योजना में सीमा की दीवार को पूरा करना और बिना दस्तावेज वाले अप्रवासियों का बड़े पैमाने पर निर्वासन करना शामिल है। डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी एंड प्यू रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में अमेरिका में लगभग 11 मिलियन अनिर्दिष्ट अप्रवासी रह रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement