Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने जारी किया यमन के हूतियों के लिए 'डेथ ऑर्डर', ईरान को भी दी बड़ी चेतावनी; अमेरिकी बमबारी में 31 मौतें

ट्रंप ने जारी किया यमन के हूतियों के लिए 'डेथ ऑर्डर', ईरान को भी दी बड़ी चेतावनी; अमेरिकी बमबारी में 31 मौतें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पारा हूतियों के खिलाफ चढ़ गया है। कई बार चेतावनी देने के बाद भी कोई सुधार नहीं आने पर ट्रंप ने यमन के हूतियों के डेथ ऑर्डर जारी कर दिया है। लिहाजा अमेरिकी सेना यमन में भीषण बमबारी कर रही है। इर हमले में मौतों की संख्या 18 से बढ़कर 31 हो गई है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Mar 16, 2025 10:45 am IST, Updated : Mar 16, 2025 03:27 pm IST
यमन के हूतियों पर हमले करने के लिए समुद्र से उड़ान भरते अमेरिकी फाइटर जेट। - India TV Hindi
Image Source : AP यमन के हूतियों पर हमले करने के लिए समुद्र से उड़ान भरते अमेरिकी फाइटर जेट।

वेस्ट पाम बीच (अमेरिका): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार यमन के हूतियों को सुधर जाने की चेतावनी दे रहे थे। बावजूद वह मान नहीं रहे थे तो अब ट्रंप ने यमन के हूतियों का 'डेथ ऑर्डर' जारी कर दिया है। अपने राष्ट्रपति का आदेश पाते ही अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने हूतियों के ठिकानों पर भीषण बमबारी शुरू कर दी है। ट्रंप ने शनिवार को यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर सिलसिलेवार हवाई हमलों का आदेश दिया। इसमें 18 लोगों की मौत होने की शुरुआती जानकारी थी, मगर अब यह संख्या बढ़कर 31 हो गई है। वहीं इसमें 101 लोग घायल हुए हैं। ट्रंप ने हूतियों पर हमले के साथ ईरान को भी बड़ी चेतावनी दे डाली है। 

ट्रंप ने चेतावनी दी कि ईरान समर्थित हूती विद्रोही अहम समुद्री गलियारे पर आने-जाने वाले मालवाहक पोतों पर जब तक अपने हमले बंद नहीं कर देते, तब तक वह ‘‘पूरी ताकत से’’ हमले जारी रखेंगे। हूती विद्रोहियों ने कहा कि इन हवाई हमलों में कम से कम 18 आम नागरिकों की मौत हो गई। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ में कहा, ‘‘हमारे बहादुर सैनिक अमेरिकी जलमार्गों, वायु और नौसैन्य संपत्तियों की रक्षा करने तथा नौवहन की स्वतंत्रता को बहाल करने के लिए आतंकवादियों के ठिकानों, उनके आकाओं और मिसाइल रक्षा तंत्र पर हवाई हमले कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी आतंकवादी ताकत अमेरिकी वाणिज्यिक और नौसैनिक पोतों को दुनिया के जलमार्गों पर स्वतंत्र रूप से आने-जाने से नहीं रोक पाएगी।’’

ईरान को भी चेताया

ट्रंप ने ईरान को भी चेतावनी दी कि वह विद्रोही संगठन का समर्थन बंद कर दे अन्यथा उसे उसके कृत्यों के लिए ‘‘पूरी तरह से जवाबदेह’’ ठहराया जाएगा। हूती विद्रोहियों ने शनिवार शाम को सना और सऊदी अरब की सीमा पर विद्रोहियों के गढ़ सादा में शनिवार तथा रविवार को हवाई हमले होने की सूचना दी। उन्होंने रविवार तड़के होदीदा, बायदा और मारिब प्रांतों में भी हवाई हमले होने की जानकारी दी। हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सना में 13 और सादा में पांच लोगों समेत कम से कम 18 लोग मारे गए।

हूतियों ने कहा-जवाबी कार्रवाई करेंगे

मंत्रालय ने बताया कि सना में नौ और सादा में 15 लोगों समेत कम से कम 24 अन्य लोग घायल हो गए। एक अमेरिकी अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बताया कि यह हूती ठिकानों पर हवाई हमलों की शुरुआत है तथा अभी और हमले किए जाएंगे। हूती मीडिया कार्यालय के उप प्रमुख नसरुद्दीन आमेर ने कहा कि हवाई हमले उन्हें रोक नहीं पाएंगे और वे अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेंगे। हूती विद्रोहियों के एक अन्य प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुलसलाम ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में ट्रंप के इस दावे को ‘‘झूठा और भ्रामक’’ बताया कि हूती अंतरराष्ट्रीय जल मार्गों को खतरा पहुंचाते हैं। (एपी) 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement