Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में अपनी कार को पहाड़ से गिराकर पत्नी और बच्चों मारना चाहता था ये भारतीय डॉक्टर, लगा प्रतिबंध

अमेरिका में अपनी कार को पहाड़ से गिराकर पत्नी और बच्चों मारना चाहता था ये भारतीय डॉक्टर, लगा प्रतिबंध

भारतीय मूल का अमेरिकी डॉक्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया में पहाड़ से अपनी कार को नीचे गिराकर पत्नी और बच्चों को मारना चाहता था। इसलिए उसने पत्नी और बच्चों को कार में बैठाकर उसे नीचे की ओर छोड़ दिया था। अब अमेरिका की एक कोर्ट ने डॉक्टर के पेशे पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 15, 2023 18:45 IST, Updated : Jun 15, 2023 18:46 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

अमेरिका के कैलिफोर्निया में अपने परिवार को पर्वतीय क्षेत्र से गिराकर मार डालने की कोशिश करने वाले भारतीय मूल के एक चिकित्सक पर हत्या के प्रयास के कई आरोप लगाए गए हैं। लिहाजा अमेरिकी अदालत ने 41 वर्षीय चिकित्सक को मरीजों को देखने और उन्हें दवाएं लिखने से प्रतिबंधित कर दिया है। आरोप है कि डॉक्टर अपनी पत्नी और बच्चों को कार में बैठाकर पहाड़ी क्षेत्र से उसे गिराकर मारने की कोशिश किया था।

आरोपी का नाम धर्मेश ए.पटेल है, जो पेशे से रेडियोलॉजिस्ट है और उस पर जनवरी में अपनी कार को जानबूझकर पर्वतीय क्षेत्र से नीचे गिराने का आरोप है। कार में पटेल की पत्नी और उसके दो बच्चे भी सवार थे। इस सप्ताह के शुरु में ‘मरकरी न्यूज’ की खबर के अनुसार, कैलिफोर्निया के चिकित्सा बोर्ड के एक प्रस्ताव के जरिए पटेल पर विशेषकर उसके जमानत पर रिहा होने की स्थिति में, मरीजों को देखने पर रोक लगाई गई है। इस प्रस्ताव पर सैन मेटो काउंटी सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश रैशेल होल्ट ने सुनवाई के दौरान मंजूरी दी है। इस सप्ताह अदालत में सुनवाई के दौरान नियामकों ने इस कदम को आवश्यक बताया और दलील दी कि चिकित्सकीय पेशे में दवाओं के सुरक्षित इस्तेमाल की जरूरत को देखते हुए पटेल से ‘‘लोगों को खतरा हो सकता है’’।

डॉक्टर के अपराध को देखते हुए पेशे पर प्रतिबंध

चिकित्सकीय बोर्ड ने प्रस्ताव में कहा कि ‘‘प्रतिवादी के आपराधिक कृत्य को देखते हुए जन सुरक्षा के मद्देनजर उसके चिकित्सकीय पेशे को जारी रखने और मरीजों को दवाएं लिखने पर रोक लगाई जानी चाहिए।’’ नियामकों ने घटना के बाद बचाई गई पटेल की पत्नी द्वारा की गई टिप्पणियों का भी हवाला दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि पटेल की पत्नी ने एक आपातकालीन कार्यकर्ता से कहा कि पटेल ने ऐसा ‘‘जानबूझकर’’ किया था और वह कार से उतर गया था। पासाडेना, कैलिफोर्निया का निवासी पटेल गिरफ्तारी के बाद से सैन मेटो काउंटी जेल में बंद हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें

संयुक्त राष्ट्र को भाया पीएम मोदी का "शहीदों को सम्मान" देने का नायाब तरीका, UN में भी बनेगा स्मारक

दुनिया को "हम्पबैक ह्वेल" का गीत सुनाने वाले वैज्ञानिक रोजर पायने का निधन, मौत से पहले दे गए ये चेतावनी

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement