Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. प्रवासियों को बाहर करने की योजना, टेक्सास ने किया ट्रंप का समर्थन; उठाया बड़ा कदम

प्रवासियों को बाहर करने की योजना, टेक्सास ने किया ट्रंप का समर्थन; उठाया बड़ा कदम

अवैध प्रवासियों के लेकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने इरादे पहले ही साफ कर चुके हैं। अब टेक्सास ने भी ट्रंप का का समर्थन किया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Nov 21, 2024 22:59 IST, Updated : Nov 21, 2024 23:00 IST
 Donald Trump
Image Source : FILE AP Donald Trump

ह्यूस्टन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रवासियों को देश से बाहर करने की योजना के समर्थन में टेक्सास ने अमेरिकी-मेक्सिको सीमा के पास राज्य सरकार के स्वामित्व वाली 1400 एकड़ खेती की जमीन को इस्तेमाल के लिए देने की पेशकश की है। ‘टेक्सास लैंड कमिश्नर’ डॉन बकिंघम ने ट्रंप को लिखे एक पत्र में होमलैंड सुरक्षा विभाग और आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) सहित संघीय एजेंसियों के साथ सहयोग में मदद करने की बात कही। उन्होंने स्टैर काउंटी में स्थित संपत्ति को ‘हिंसक अपराधियों’ को हिरासत और देश से निकालने से पहले यहां रखने के लिए इसके एक स्थल के रूप में इस्तेमाल करने की पेशकश की। 

यह भी जानें

बकिंघम ने खेती की जमीन पर दीवार के निर्माण कार्य का विरोध करने के लिए अपने पूर्ववर्ती की आलोचना की और आरोप लगाया कि इस कदम से आपराधिक गिरोहों के बीच हिंसा और प्रवासियों के शोषण को बढ़ावा मिला। टेक्सास ने दीवार की लिए योजना सहित सीमा सुरक्षा प्रयासों को मजबूत बनाने के लिए पिछले महीने जमीन अधिग्रहित की थी। 

इरादे साफ कर चुके हैं ट्रंप

ट्रंप आव्रजन संबंधी राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने के अपने इरादे जगजाहिर कर चुके हैं। इस कदम से लाखों लोगों को देश से निकालने के मानवीय और तार्किक निहितार्थों के बारे में समर्थकों के बीच चिंताएं बढ़ गई हैं। टेक्सास ने जहां ट्रंप की आव्रजन नीतियों का समर्थन किया तो वहीं अन्य राज्यों में इस फैसले के प्रति रोष बढ़ रहा है। बकिंघम के समर्थन प्रस्ताव के साथ ही लॉस एंजिलिस ने प्रवासियों की रक्षा करने और संघीय आव्रजन अधिकारियों के साथ स्थानीय सहयोग को सीमित करने के लिए एक अध्यादेश पारित किया है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

सोशल मीडिया पर सख्त ऑस्ट्रेलिया, नियम तोड़ने पर 3.3 करोड़ US डॉलर का लगेगा जुर्माना; जानें पूरा मामला

पीएम मोदी ने गयाना की संसद के विशेष सत्र को किया संबोधित, बोले 'यह पसीने और परिश्रम का है रिश्ता'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail