Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. तालिबान की कैद में अमेरिकी नागरिकों के लिए राष्ट्रपति बाइडेन हैं परेशान, जानें पूरा मामला

तालिबान की कैद में अमेरिकी नागरिकों के लिए राष्ट्रपति बाइडेन हैं परेशान, जानें पूरा मामला

तालिबान ने अमेरिकी नागरिको को बंधक बना रखा है। इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों से बात की है। अधिकारी बंधकों की रिहाई को लेकर कोशिश कर रहे हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 13, 2025 11:26 IST, Updated : Jan 13, 2025 11:26 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
Image Source : AP अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन तीन अमेरिकी नागरिकों के रिश्तेदारों से बात की है, जिन्हें अफगानिस्तान में तालिबान ने बंधक बना रखा है। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्हें वापस लाने के लिए कोई समझौता नहीं हो पाया है। रेयान कॉर्बेट, जॉर्ज ग्लेजमैन और महमूद हबीबी के परिवार के सदस्यों के साथ बाइडेन की बातचीत उनके प्रशासन के अंतिम दिनों में हुई है। 

बंधकों की रिहाई के लिए जारी हैं प्रयास

अधिकारी बंधकों की रिहाई को लेकर एक समझौते पर बातचीत की कोशिश कर रहे हैं, जिसके तहत अमेरिका के ग्वांतानामो में बंद अफगानिस्तान के शेष बंदियों में से एक मोहम्मद रहीम के बदले इन अमेरिकियों को स्वदेश वापस लाया जा सके। कॉर्बेट 2021 में अमेरिका समर्थित अफगानिस्तान सरकार के पतन के समय अपने परिवार के साथ अफगानिस्तान में रह रहे थे। अगस्त 2022 में एक व्यापारिक यात्रा के दौरान तालिबान ने उनका अपहरण कर लिया था और अटलांटा के एक एयरलाइन मैकेनिक ग्लेजमैन को तालिबान की खुफिया सेवाओं ने दिसंबर 2022 में देश से यात्रा करते समय अगवा कर लिया था।

तालिबान के लड़ाके

Image Source : AP
तालिबान के लड़ाके

FBI ने क्या कहा?

अधिकारियों का मानना ​​है कि तालिबान ने अब भी दोनों पुरुषों के साथ-साथ हबीबी को भी बंधक बना रखा है। हबीबी एक अफगान अमेरिकी व्यवसायी है जो काबुल स्थित एक दूरसंचार कंपनी के लिए ठेकेदार के रूप में काम करते थे और 2022 में लापता हो गए। संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने कहा कि हबीबी और उनके चालक को कंपनी के 29 अन्य कर्मचारियों के साथ ले जाया गया था, लेकिन हबीबी समेत एक अन्य व्यक्ति को छोड़कर सभी को रिहा कर दिया गया। 

तालिबान ने इस बात से किया इनकार

तालिबान ने हबीबी के उनके पास होने से इनकार किया है, जिससे अमेरिकी सरकार के साथ वार्ता और समझौते को अंतिम रूप देने की संभावना जटिल हो गई है। हबीबी के भाई अहमद हबीबी के एक बयान के अनुसार, फोन पर बाइडेन ने बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों से कहा कि उनका प्रशासन रहीम को तब तक नहीं छोड़ेगा, जब तक तालिबान हबीबी को रिहा नहीं कर देता। रहीम को 2008 से ग्वांतानामो में रखा गया है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

Los Angeles fire: लॉस एंजिलिस में आग ने मचाई तबाही, अब तक 26 लोगों की मौत; जानें ताजा हालात

भारत-बांग्लादेश के बीच सीमा पर बढ़ी तनातनी, ढाका ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement