Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. छुट्टियां बिताने डोमिनिकन गई भारतीय छात्रा रहस्यमयी ढंग से हुई लापता, सुराग अब तक नहीं मिला; जानें क्या पता चला

छुट्टियां बिताने डोमिनिकन गई भारतीय छात्रा रहस्यमयी ढंग से हुई लापता, सुराग अब तक नहीं मिला; जानें क्या पता चला

डोमिनिकन रिपब्लिक से लापता भारतीय छात्रा सुदीक्षा कोनांकी की तलाश जारी है। कोनांकी को आखिरी बार जिस शख्स के साथ देखा गया था अब उससे भी पूछताछ की जा रही है। जानें मामले में अब तक क्या-क्या हुआ है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Mar 13, 2025 04:51 pm IST, Updated : Mar 13, 2025 04:51 pm IST
भारतीय छात्रा डोमिनिकन गणराज्य में हुई लापता - India TV Hindi
Image Source : AP भारतीय छात्रा डोमिनिकन गणराज्य में हुई लापता

न्यूयॉर्क: अमेरिकी अधिकारियों ने 20 वर्षीय भारतीय छात्रा के डोमिनिकन गणराज्य की यात्रा के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता होने के मामले में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को चिह्नित किया है जिसकी उम्र 24 साल है। भारत की नागरिक और अमेरिका की स्थायी निवासी सुदीक्षा कोनांकी को आखिरी बार पुंटा काना शहर के रिउ रिपब्लिक रिसॉर्ट में छह मार्च को देखा गया था। वह डोमिनिकन गणराज्य में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गई थी। अमेरिकी एजेंसियां छात्रा ​​के लापता होने के मामले की जांच में वहां के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। 

आखिरी बार इस शख्स के साथ दिखी थी कोनांकी

वर्जीनिया में कोनांकी के गृहनगर लाउडाउन काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता चाड क्विन ने ‘यूएसए टुडे’ से कहा कि सुदीक्षा को लापता होने से पहले जोशुआ रीबे के साथ एक रिजॉर्ट में देखा गया था। कोनांकी के पिता ने स्थानीय अधिकारियों को जांच का दायरा बढ़ाने को कहा है, वहीं क्विन ने कहा कि यह मामला आपराधिक जांच का नहीं है इसलिए कोनांकी के लापता होने में रीबे को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है। ‘यूएसए टुडे’ ने क्विन के हवाले से कहा, ‘‘यह व्यक्ति संभवतः उससे मिलने वाला अंतिम व्यक्ति था इसलिए उसे जांच के दायरे में रखा जा रहा है।’’ 

'आपराधिक जांच नहीं'

‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार क्विन ने पुष्टि की है कि रीबे इस मामले में जांच के दायरे में है लेकिन उन्होंने जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष निकालने के प्रति आगाह किया। क्विन ने कहा, ‘‘ इस समय यह कोई आपराधिक जांच नहीं है, इसलिए स्पष्ट रूप से कहें तो वह संदिग्ध नहीं है। हमारा मानना है कि वह एक अमेरिकी नागरिक है जो पुंटा काना में छुट्टियां मना रहा था, वह उस समूह का हिस्सा नहीं था जिसमें छात्रा थी।’’ 

भारतीय छात्रा डोमिनिकन गणराज्य में हुई लापता, खोज जारी

Image Source : AP
भारतीय छात्रा डोमिनिकन गणराज्य में हुई लापता, खोज जारी

रिजॉर्ट में हुई थी मुलाकात

लाउडाउन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय की छात्रा कोनांकी डोमिनिकन गणराज्य के पुंटा काना स्थित एक रिजॉर्ट में कॉलेज की पांच महिला मित्रों के साथ छुट्टियां मना रही थी और छह मार्च को लापता हो गई। पुलिस ने पूर्व में एक बयान में कहा था कि निगरानी कैमरों में पांच महिलाओं और एक पुरुष को छह मार्च को सुबह करीब छह बजे समुद्र तट से जाते हुए देखा गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोनांकी प्रत्यक्ष तौर पर एक आदमी के साथ रुकी थी और निगरानी वीडियो में वह व्यक्ति कुछ घंटों बाद अकेले जाते हुए देखा गया। क्विन ने कहा कि रीबे उस समूह का हिस्सा नहीं था जिसके साथ कोनांकी द्वीप पर आई थी और ऐसा माना जाता है कि रिजॉर्ट में उनकी मुलकात हुई थी। 

जारी है जांच

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता जैक ड्वायर के अनुसार रीबे मूल रूप से रॉक रैपिड्स, आयोवा से है और वह 2023 से मिनेसोटा में सेंट क्लाउड स्टेट यूनिवर्सिटी का छात्र है। इस बीच, कोनांकी के परिवार के सदस्य और लाउडाउन काउंटी शेरिफ कार्यालय जांच में एफबीआई और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सहायता कर रहे हैं। कोनांकी का परिवार वाशिंगटन के एक उपनगर में रहता है। क्विन ने कहा, ‘‘एफबीआई की सहायता से डोमिनिकन नेशनल पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है।’’ (भाषा)

यह भी पढ़ें:

अलास्का में तबाही की आहट! फट सकता है सबसे खतरनाक ज्वालामुखी, दिख रही है असामान्य गतिविधि

Russia Ukraine War: रूसी सेना को जंग में मिली बहुत बड़ी सफलता, यूक्रेन को लगा तगड़ा झटका

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement