Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका के कैलिफोर्निया में भूकंप के तेज झटके, अधिकारियों ने कहा- सुनामी का खतरा नहीं

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भूकंप के तेज झटके, अधिकारियों ने कहा- सुनामी का खतरा नहीं

भूकंप की तीव्रता 7 मैग्नीट्यूड थी। इस तीव्रता के भूकंप तेज झटके पैदा करते हैं, जिससे नुकसान हो सकता है। हालांकि, सुनामी को लेकर चेतावनी जारी नहीं की गई है। भूकंप का केंद्र फर्नडेल से लगभग 100 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 06, 2024 6:47 IST, Updated : Dec 06, 2024 9:16 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : X/NCS प्रतीकात्मक तस्वीर

अमेरिका के कैलिफोर्निया में छह दिसंबर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, कैलिफोर्निया के केप मेंडोकिनो के तट पर 7.0 मैग्नीट्यूड तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। इसका केंद्र फर्नडेल से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था। भूकंप भारतीय समय के अनुसार 6 दिसंबर को रात 12 बजकर 24 पर उत्तरी कैलिफोर्निया के तट के पास आया। इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई थी, जिसे बाद में वापस ले लिया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "भूकंप की तीव्रता 7.0 मैग्नीट्यूड थी। भूकंप छह दिसंबर को उत्तरी कैलिफोर्निया के तट के पास देर रात आया।"

भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप का केंद्र समुद्र तट के पास था और तीव्रता भी काफी ज्यादा थी। ऐसे में अधिकारियों ने सुनामी की आशंका जताई थी, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया। भूकंप मेंडोकिनो ट्रिपल जंक्शन पर आया, जहां प्रशांत, उत्तरी अमेरिका और जुआन डे फूका/गोर्डा प्लेटें मिलती हैं और माना जाता है कि यह मेंडोकिनो फ्रैक्चर जोन पर स्ट्राइक-स्लिप फॉल्टिंग के कारण हुआ था।

यूएसजीए ने क्या बताया?

यूएसजीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया कि 5 दिसंबर, 2024 को, 7.0 मैग्नीट्यूड का भूंकप केप मेडोकिनो में समुद्र के किनारे डोकिनो फ्रैक्चर जोन के आसपास के क्षेत्र में आया। इसका केंद्र उत्तरी कैलिफोर्निया के तट से दूर, फर्नडेल, कैलिफोर्निया से लगभग 100 किमी दक्षिण-पश्चिम में था। यह भूकंप मेंडोकिनो ट्रिपल जंक्शन के आसपास के क्षेत्र में आया- वह क्षेत्र जहां प्रशांत, उत्तरी अमेरिका और जुआन डे फूका/गोर्डा प्लेटें मिलती हैं।" 

मेंडोकिनो फ्रैक्चर जोन पर हुई घटना

यूएसजीए ने आगे कहा कि फोकल मैकेनिज्म से पता चलता है कि पूर्व-दक्षिणपूर्व या उत्तर-उत्तरपूर्व में एक तीव्र ढलान वाली फॉल्ट पर स्ट्राइक-स्लिप फॉल्टिंग के कारण प्लेटें आपस में टकराईं और भूकंप के झटके महसूसे किए गए। यूएसजीए ने कहा कि स्थान, गहराई और फॉल्टिंग मैकेनिज्म से संकेत मिलता है कि यह घटना संभवतः मेंडोकिनो फ्रैक्चर जोन पर या उसके आस-पास हुई थी, यह एक फॉल्ट जोन है जो पूर्व-दक्षिणपूर्व में टकराता है और दक्षिण में प्रशांत प्लेट और उत्तर में सबडक्टिंग गोर्डा प्लेट के बीच की सीमा बनाता है।

सुनामी का खतरा नहीं

कैलिफोर्निया और ओरेगन के लिए सुनामी की चेतावनी रद्द कर दी गई है। एनडब्ल्यूएस सुनामी अलर्ट, यूएस नेशनल सुनामी वार्निंगसेंटर ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी। एनडब्ल्यूएस सुनामी अलर्ट ने लिखा, "कैलिफोर्निया और ओरेगन के तटीय क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी रद्द कर दी गई है। इस क्षेत्र के लिए वर्तमान में सुनामी का कोई खतरा मौजूद नहीं है। यह इस घटना के लिए अंतिम यूएस नेशनल सुनामी चेतावनी केंद्र संदेश होगा।" (इनपुट-एएनआई)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement