Flight Accident: अमेरिका से जापान जा रहे एक यात्री विमान अजीबोगरीब हादसा हो गया। सैन फ्रांसिस्को हवाईअड्डे से उड़ान भरते ही यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान का एक पहिया अलग होकर गिर गया। इस घटना के तुरंत बाद विमान की लैंडिंग कराई गई। यात्रियों को एक अन्य प्लेन में सवार कराया गया। इस विमान में 235 यात्री सवार थे। वहीं चालक दल के भी 14 सदस्य सवार थे। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
विमान से टायर गिरकर हुआ अलग
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि उड़ान भरते ही विमान के छह टायरों में से उसका एक टायर अलग होकर गिर गया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। विमान से गिरा टायर कार पर जा गिरा विमान से अलग हुआ ये टायर सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पार्किंग लॉट में एक कार पर जा गिरा। इस वजह से कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
2002 में बना था विमान, दिए जांच के आदेश
इस घटना को लेकर एयरलाइन कंपनी ने जारी बयान में कहा कि यह विमान 2002 में बना था और इसे क्षतिग्रस्त टायर के साथ भी सुरक्षित रूप से लैंड कराने के लिए डिजाइन किया गया है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।