America News: अमेरिका में लगातार भारतीय मूल के लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक और ताजा मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका में एक कीर्तन समूह का हिस्सा रहे एक सिख संगीत कलाकार की अलबामा में एक गुरुद्वारे के बाहर हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना 23 फरवरी की है।
गुरुद्वारे के बाहर बदमाशों ने दागी गोलियां
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के टांडा साहूवाला गांव का रहने वाला राज सिंह उर्फ गोल्डी गुरुद्वारे में कीर्तन करने गया था। वह पिछले डेढ़ साल से समूह के साथ अमेरिका में था। अपने समूह के साथ कीर्तन करने के बाद गोल्डी गुरुद्वारे के बाहर खड़ा था जब अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी।
परिवार में एकमात्र कमाने वाला था शख्स
गोल्डी अपने परिवार में सबसे बड़ा और कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति था। उसके पिता धीरे सिंह की पांच साल पहले मौत हो गई थी। वह अपने पीछे अपनी मां, दो बहनें और एक छोटा भाई छोड़ गया है। परिवार ने सरकार से उनके अंतिम संस्कार के लिए शव को घर वापस लाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया है।
इंडियाना में मृत मिला था भारतीय छात्र
इससे पहले पिछले महीने ही इंडियाना राज्य में स्थित प्रतिष्ठित पर्ड्यू विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहा एक भारतीय छात्र मृत पाया गया था। इस मामले में अधिकारियों ने बताया था कि छात्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। उसके सिर में गोली लगी है। पर्ड्यू विश्वविद्यालय की एक समाचार एजेंसी के अनुसार समीर कामथ को पांच फरवरी की शाम करीब पांच बजे मृत पाया गया था।