Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कैलिफोर्निया में तूफान की वजह से ढह गया सांता क्रूज घाट, देखें तबाही का VIDEO

कैलिफोर्निया में तूफान की वजह से ढह गया सांता क्रूज घाट, देखें तबाही का VIDEO

कैलिफोर्निया में तूफान की वजह से समंदर में ऊंची लहरें उठीं। तूफान के चलते सांता क्रूज घाट का एक हिस्सा ढह गया। लाइफगार्ड ने इस दौरान दो लोगों को पानी से बचाया। मेयर फ्रेड कीली ने कहा कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 24, 2024 7:57 IST, Updated : Dec 24, 2024 7:57 IST
कैलिफोर्निया में तूफान की वजह से समंदर में ऊंची लहरें उठीं।
Image Source : AP कैलिफोर्निया में तूफान की वजह से समंदर में ऊंची लहरें उठीं।

California Pacific Storm: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में सांता क्रूज घाट का एक हिस्सा सोमवार को एक शक्तिशाली तूफान की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान दो लोगों को बचा लिया गया, जबकि तीसरा शख्स तैरकर सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा। सांता क्रूज घाट का एक हिस्सा तब ढहा तब तट पर एक बड़े तूफान के कारण भारी लहरें उठीं। तूफान की वजह तूफानी हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। सांता क्रूज घाट के पास रहने वाले लोगों को तूफान के तेज होने के कारण निचले समुद्र तट क्षेत्रों से बचने की चेतावनी दी गई थी। यहां लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश भी दिया गया था। 

मेयर ने क्या कहा?

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सांता क्रूज के मेयर फ्रेड कीली ने बताया कि घाट का एक हिस्सा ढहने के बाद लाइफगार्ड ने दो लोगों को बचाया है, हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। पिछली सर्दियों में तूफान की वजह से क्षतिग्रस्त होने के बाद घाट पर चार मिलियन डॉलर की लागत से जीर्णोद्धार कार्य चल रहा था। ढहा हुआ हिस्सा, जिसे मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया था, में शौचालय और ‘डॉल्फिन’ रेस्तरां शामिल थे। 

1914 में बनाया गया था सांता क्रूज घाट

सांता क्रूज घाट 1914 में बनाया गया था और इसे ‘द लॉस्ट बॉयज़’ सहित कई फिल्मों में दिखाया गया है। हादसे के दौरान घाट का लगभग 150 फ़ीट हिस्सा पानी में गिर गया। अधिकारियों ने कहा कि मलबे से होने वाले खतरों के कारण यह क्षेत्र अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगा।

उठ सकती हैं 30 फीट ऊंची लहरें 

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, तूफान की वजह से कैलिफोर्निया के मध्य तट पर समुद्र का जलस्तर 60 फीट तक बढ़ने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों ने पश्चिमी तट पर सर्फिंग ना करने की चेतावनी दी है। समंदर में 30 फीट तक की ऊंची लहरें उठ सकती है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने खतरनाक हालातों की वजह से लोगों को समंदर से दूर रहने की चेतावनी भी दी है। 

यह भी पढ़ें:

ब्राजील में पुल ढहने से कम से कम 2 लोगों की मौत, दर्जनों लोग हैं लापता; देखें VIDEO

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement