Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. S Jaishankar visit to Paraguay: पराग्वे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया भारतीय दूतावास का उद्घाटन

S Jaishankar visit to Paraguay: पराग्वे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया भारतीय दूतावास का उद्घाटन

S Jaishankar visit to Paraguay: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पराग्वे के अपने समकक्ष जूलियो सीजर एरियोला के साथ यहां नए भारतीय दूतावास का उद्घाटन किया और विश्वास व्यक्त किया कि यह नया मिशन द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Aug 23, 2022 12:46 IST, Updated : Aug 23, 2022 12:46 IST
S Jaishankar and Julio Cesar Arriola
Image Source : TWITTER/@DRSJAISHANKAR S Jaishankar and Julio Cesar Arriola

Highlights

  • पराग्वे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया भारतीय दूतावास का उद्घाटन
  • समकक्ष जूलियो सीजर एरियोला रहे मौजूद
  • पराग्वे का दौरा करने वाले पहले भारतीय विदेश मंत्री हैं एस. जयशंकर

S Jaishankar visit to Paraguay: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पराग्वे के अपने समकक्ष जूलियो सीजर एरियोला के साथ यहां नए भारतीय दूतावास का उद्घाटन किया और विश्वास व्यक्त किया कि यह नया मिशन द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएगा। जयशंकर समग्र द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दक्षिण अमेरिका की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर हैं। वह पराग्वे का दौरा करने वाले पहले भारतीय विदेश मंत्री हैं। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की शुरुआत की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रही है। जयशंकर ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘पराग्वे के विदेश मंत्री जूलियो सीजर एरियोला के साथ नए भारतीय दूतावास का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस मौके पर मौजूद रहने के लिए (पराग्वे के) गृह मंत्री फेडेरिको ए. गोंजालेज़ का शुक्रिया। हमारे मजबूत द्विपक्षीय संबंधों और हमारे लंबे समय से चले आ रहे बहुपक्षीय सहयोग की पुन:पुष्टि।’’

दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों का विस्तार होगा

उन्होंने कहा, ‘‘विश्वास है कि यह नया निवासी मिशन भारत तथा पराग्वे के संबंधों को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएगा।’’ पराग्वे में भारतीय दूतावास ने इस साल जनवरी से काम करना शुरू किया था। उन्होंने सोमवार को कहा था कि भारतीय दूतावास की स्थापना से दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों का विस्तार होगा तथा व्यापार एवं निवेश द्विपक्षीय गतिविधियों पर केंद्रित होंगे। 

'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी' की प्रतिमा का अनावरण 

इससे पहले 'पराग्वे' में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी' की प्रतिमा का अनावरण किया और ऐतिहासिक ‘कासा डी ला इंडिपेंडेंशिया’ की यात्रा की, जहां से दो सदी से भी अधिक समय पहले दक्षिण अमेरिकी देश की आजादी का आंदोलन शुरू हुआ था। जयशंकर दक्षिण अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के मकसद से अपनी छह दिवसीय यात्रा के पहले चरण पर ब्राजील पहुंचे। दक्षिण अमेरिका की पहली आधिकारिक यात्रा पर आए जयशंकर पराग्वे और अर्जेंटीना की यात्रा भी कर रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement