Highlights
- पराग्वे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया भारतीय दूतावास का उद्घाटन
- समकक्ष जूलियो सीजर एरियोला रहे मौजूद
- पराग्वे का दौरा करने वाले पहले भारतीय विदेश मंत्री हैं एस. जयशंकर
S Jaishankar visit to Paraguay: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पराग्वे के अपने समकक्ष जूलियो सीजर एरियोला के साथ यहां नए भारतीय दूतावास का उद्घाटन किया और विश्वास व्यक्त किया कि यह नया मिशन द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएगा। जयशंकर समग्र द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दक्षिण अमेरिका की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर हैं। वह पराग्वे का दौरा करने वाले पहले भारतीय विदेश मंत्री हैं। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की शुरुआत की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रही है। जयशंकर ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘पराग्वे के विदेश मंत्री जूलियो सीजर एरियोला के साथ नए भारतीय दूतावास का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस मौके पर मौजूद रहने के लिए (पराग्वे के) गृह मंत्री फेडेरिको ए. गोंजालेज़ का शुक्रिया। हमारे मजबूत द्विपक्षीय संबंधों और हमारे लंबे समय से चले आ रहे बहुपक्षीय सहयोग की पुन:पुष्टि।’’
दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों का विस्तार होगा
उन्होंने कहा, ‘‘विश्वास है कि यह नया निवासी मिशन भारत तथा पराग्वे के संबंधों को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएगा।’’ पराग्वे में भारतीय दूतावास ने इस साल जनवरी से काम करना शुरू किया था। उन्होंने सोमवार को कहा था कि भारतीय दूतावास की स्थापना से दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों का विस्तार होगा तथा व्यापार एवं निवेश द्विपक्षीय गतिविधियों पर केंद्रित होंगे।
'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी' की प्रतिमा का अनावरण
इससे पहले 'पराग्वे' में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी' की प्रतिमा का अनावरण किया और ऐतिहासिक ‘कासा डी ला इंडिपेंडेंशिया’ की यात्रा की, जहां से दो सदी से भी अधिक समय पहले दक्षिण अमेरिकी देश की आजादी का आंदोलन शुरू हुआ था। जयशंकर दक्षिण अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के मकसद से अपनी छह दिवसीय यात्रा के पहले चरण पर ब्राजील पहुंचे। दक्षिण अमेरिका की पहली आधिकारिक यात्रा पर आए जयशंकर पराग्वे और अर्जेंटीना की यात्रा भी कर रहे हैं।