Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Russia Ukraine News: पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम को पोलैंड में तैनात कर रहा अमेरिका, पेंटागन के हवाले से खबर

Russia Ukraine News: पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम को पोलैंड में तैनात कर रहा अमेरिका, पेंटागन के हवाले से खबर

अमेरिका पोलैंड में अपने एयर डिफेंस सिस्टम को एक बार फिर तैनात कर रहा है। इस बात का अंदेशा है कि वह यूक्रेन की परोक्ष तौर पर सैन्य मदद कर सकता है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 09, 2022 9:54 IST
Patriot air defense system - India TV Hindi
Image Source : AP/FILE Patriot air defense system 

Highlights

  • पोलैंड में अपने एयर डिफेंस सिस्टम को एक बार फिर तैनात कर रहा है अमेरिका
  • यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर अमेरिका ने लिया बड़ा फैसला

Russia Ukraine News: यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 14 वां दिन है। पिछले 13 दिनों के युद्ध में रूस के हमले से यूक्रेन में काफी तबाही हुई है। इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन से लगी सीमा पर अपनी गतिविधियां बढ़ानी शुरू कर दी है। पेंटागन के हवाले से मिली खबर मुताबिक अमेरिका पोलैंड में अपने एयर डिफेंस सिस्टम को एक बार फिर तैनात कर रहा है। इससे अंदेशा हो गया है कि वह यूक्रेन की परोक्ष तौर पर सैन्य मदद कर सकता है।

यूक्रेन की मदद के लिए पोलैंड ने अमेरिका को लड़ाकू विमान देने का प्रस्ताव रखा 

पोलैंड ने यूक्रेन की सेना की मदद करने के लिए अमेरिका को अपने सभी एमआईजी-29 लड़ाकू विमान देने का प्रस्ताव दिया है। इस संबंध में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह प्रस्ताव उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के लिए गंभीर चिंताएं पैदा करता है और यह योजना ‘‘तर्कसंगत नहीं’’ है। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन युद्ध में रूस के खिलाफ हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने के लिए जर्मनी स्थित अमेरिका/नाटो सैन्य अड्डे से विमानों के रवाना होने संबंधी संभावना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि यह अमेरिका को स्पष्ट नहीं है कि इसके लिए क्या ठोस तर्क है।उन्होंने कहा कि अमेरिका इस मामले पर पोलैंड से बात करना जारी रखेगा। 

पोलैंड ने मंगलवार को कहा कि वह अपने सभी एमआईजी-29 लड़ाकू विमान अमेरिका को देगा ताकि ऐसी व्यवस्था हो सके, जिसके जरिए ये विमान यूक्रेन की सेना तक पहुंचाए जा सकें। पश्चिमी देश युद्धक विमान मुहैया कराने की यूक्रेन की अपील का जवाब देने के संभावित तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं। ऐसे निर्णय से यूक्रेन का मनोबल बढ़ेगा। यूक्रेन के शहरों पर रूसी हमलों ने मानवीय तबाही बढ़ा दी है। यूक्रेन को विमान मुहैया कराने से युद्ध के और भीषण होने का खतरा भी है। 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की अवर सचिव विक्टोरिया नुलैंड ने सांसदों से कहा कि उन्हें इस प्रस्ताव के बारे में सीनेट की विदेश मामलों की समिति के समक्ष गवाही के लिए आते समय पता चला। उन्होंने कहा, ‘‘ जहां तक मेरी जानकारी है, तो विमान पहुंचाने के संबंध में उन्होंने हमसे पहले चर्चा नहीं की।’’ वाशिंगटन, पोलैंड के प्रस्ताव पर चर्चा कर रहा है, जिसके तहत पोलैंड यूक्रेन को सोवियत काल के लड़ाकू विमानों की आपूर्ति करेगा और इसके बदले में अमेरिकी एफ-16 विमान प्राप्त करेगा। यूक्रेनी विमान चालक सोवियत काल के लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए प्रशिक्षित हैं। पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में घोषणा की कि वह जर्मनी में यूएस रैमस्टीन एयर बेस को तुरंत और नि: शुल्क विमान मुहैया कराने के लिए तैयार है।

इनपुट-भाषा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement